Bollywood Bhootniyan: इन दिनों दर्शकों में हॉरर फिल्में देखने का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री की हॉरर फिल्में भी दर्शकों को काफी पसंद आती हैं. बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों में भूतनियां इतनी ज्यादा खूबसूरत होती हैं, उन्हें देखकर लगता ही नहीं है कि कोई इतनी ज्यादा खतरनाक भी हो सकता है. आज हम आपके लिए बॉलीवुड की कुछ ऐसी भूतनियां लेकर आए हैं, जिन्हें देखने के बाद आप भी कहेंगे कि हॉरर फिल्म में इतनी खूबसूरत भूतनी कैसे हो सकती है. आइए देखते हैं लिस्ट-
श्रद्धा कपूर
साल 2018 में आई फिल्म स्त्री में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने एक मिस्टीरियस का किरदार निभाया था. फिल्म के दूसरे पार्ट में पता चला कि श्रद्धा फिल्म में भूतनी के रोल में हैं. फिल्म में एक्ट्रेस हर फ्रेम में सभी पर भारी लगती हैं.
सोहा अली खान
हाल ही में नुसरत भरूचा की फिल्म 'छोरी 2' का टीजर जारी किया गया है. इस फिल्म के टीजर के मुताबिक, इस फिल्म में सोहा अली खान भूतनी के रोल में नजर आने वाली हैं. टीजर में उनकी झलक देखने को मिली है.
अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने साल 2018 में आई फिल्म 'परी' में एक चुड़ैल का रोल निभाया था. इस फिल्म में अनुष्का के डरावने रोल की जमकर तारीफ हुई थी और फैंस को उनका डरावना रूप काफी अच्छा लगा था. इस फिल्म में उनका काफी अच्छा सीरियस किरदार था.
अदा शर्मा
बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस अदा शर्मा की खूबसूरती के लोग काफी ज्यादा दीवाने हैं. साल 1920 में आई फिल्म में अदा शर्मा ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जिसे भूत अपने वश में कर लेता है. यह उनकी डेब्यू फिल्म थी.
करीना कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर भी फिल्म में भूतनी का रोल निभा चुकी हैं. साल 2003 में आई फिल्म 'तलाश' में करीना कपूर ने एक भूतनी का रोल निभाया था. इस फिल्म में उनके रोल ने हर किसी का ध्यान खींचा था. फिल्म को भी दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.