Kareena Kapoor on Periods: 'मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे' पर करीना कपूर ने पीरियड्स पर खुलकर बात की. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने बताया कि वास्तव में पीरियड्स कोई समस्या नहीं, बल्कि जागरूकता की कमी है. इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने गुजरात के स्कूलों की तारीफ करते हुए लिखा, 'गुजरात के स्कूलों में अब मासिक धर्म कॉर्नर बनाए गए हैं, जो सुरक्षित और स्वागत योग्य पहल हैं, जहां छात्र कार्ड गेम, रोल-प्ले एप्रन, इंटरैक्टिव मॉडल और किताबों के माध्यम से पीरियड्स के बारे में जानते और सीखते हैं.
गुजरात में उठाया गया बेहतरीन कदम
करीना ने आगे लिखा, 'यूनीसेफ इंडिया के साथ मिलकर सरकार ने स्कूलों में गेम-चेंजिंग पहल को जगह दी, जो पुरानी धारणाओं को तोड़ रही है और मासिक धर्म के बारे में बातचीत को सामान्य बनाने में मदद कर रही है. 1,03,000 से अधिक लड़कियों और 88,000 लड़कों तक पहुंच के साथ यह न केवल जागरूकता बढ़ा रहा है, बल्कि आत्मविश्वास और सम्मान भी पैदा कर रहा है. लड़कियों को स्कूल में बने रहने और अपने सपनों को पूरा करने में मदद कर रहा है.
खुले में बात करने की जरूरत
करीना ने पोस्ट में आगे लिखा, 'पीरियड्स फ्रेंडली वर्ल्ड,आइए हर छात्र के लिए खुली बातचीत और सुरक्षित वातावरण का समर्थन करते रहें. मासिक धर्म मायने रखता है.'
तीनों खान को मात देने के लिए ऋतिक रोशन ने चला मास्टर स्ट्रोक, प्रभास और यश को भी देंगे मात
कई एक्ट्रेसेस कर चुकी इस पर बात
करीना कपूर से पहले संदीपा धर ने बताया कि हर छोटा कदम मायने रखता है ऐसे में मासिक धर्म को लेकर हमें खुलकर बात करनी चाहिए. इससे पहले पीरियड्स हाइजीन को लेकर निमरत कौर ने बताया था कि मासिक धर्म किसी भी महिला की सेहत का एक आवश्यक, प्राकृतिक और जरूरी हिस्सा है. फिर भी यह चुप्पी में लिपटा हुआ है. लोग इस बारे में बात नहीं करते, लड़कियां संकोच महसूस करती हैं, खासकर पिछड़े क्षेत्रों में. मासिक धर्म से संबंधित चीजों को इन जगहों पर बांटने से लाभ मिलेगा.
इनपुट- एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.