Sunita Ahuja On Separation With Govinda: हिंदी सिनेमा के 'हीरो नंबर 1' कहे जाने वाले गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा कई दिनों ने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 महीने पहले सुनीता ने गोविंदा को तलाक का नोटिस भेजा था. हालांकि, एक्टर के वकील ने बताया कि अब दोनों के बीच सुलह हो गई है. इसी बीच, सुनीता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें और गोविंदा को कोई अलग नहीं कर सकता.
सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो और गोविंदा काफी समय से अलग-अलग घरों में रहते हैं. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि पिछले 12 साल से वो अपना जन्मदिन अकेले मना रही हैं. उनके इन बयानों के सामने आने के बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि उनके रिश्ते में दरार आ गई है. हालांकि, अब वायरल वीडियो में सुनीता ने बताया कि दोनों के अलग रहने की असली वजह क्या है और ये किसी भी तरह उनके रिश्ते की कमजोरी को नहीं दिखाता.
क्यों अलग-अलग घरों में रहते हैं गोविंदा-सुनीता?
इस वीडियो में सुनीता कहती हैं, 'हम अलग रहते हैं क्योंकि जब गोविंदा ने राजनीति में कदम रखा था, तब हमारी बेटी जवान हो रही थी. हम शॉर्ट्स पहन कर घर में घूमते थे. पार्टी के कार्यकर्ता अक्सर घर पर आते थे. ऐसे में, घर का माहौल आरामदायक बनाए रखने के लिए हमने पास में ही एक ऑफिस ले लिया. लेकिन अगर कोई हमें अलग करने की कोशिश करेगा, तो वो गलतफहमी में है'. उनके इस बयान के बाद फैंस के बीच इस मामले को लेकर बहस और भी तेज हो गई.
दोनों की शादी को हो चुके हैं 37 साल
बता दें कि गोविंदा और सुनीता ने मार्च 1987 में शादी की थी. दोनों की शादी को 37 साल हो चुके हैं. उनकी बेटी टीना का जन्म 1988 में हुआ था और उनका एक बेटा यशवर्धन भी है. सुनीता सोशल मीडिया पर अक्सर परिवार की तस्वीरें शेयर करती हैं, जिससे ये साफ झलकता है कि वे एक करीबी परिवार हैं. हालांकि, बीते कुछ समय से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
अलग-अलग लाइफस्टाइल बन रहा वजह
इस हफ्ते कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि गोविंदा और सुनीता के बीच मतभेद बढ़ गए हैं और दोनों अब अलग होने का फैसला कर चुके हैं. कहा जा रहा था कि दोनों का लाइफस्टाइल अलग-अलग होने के कारण उनके रिश्ते में दूरियां आ गई हैं. हालांकि, अब तक इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
गोविंदा के अफेयर की अफवाहें
इसके अलावा, कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि गोविंदा की एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ बढ़ती नजदीकियां भी उनके रिश्ते में तनाव की वजह हो सकती हैं. हालांकि, गोविंदा की टीम ने इन सभी अटकलों को गलत बताते हुए किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.