trendingNow11989647
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

IMDb Top 10: ये हैं इस साल की टॉप 10 फिल्में और वेब सीरीज, चुनाव नतीजे आने के बाद देख डालें

Top 10 Films: आज स्थिति यह है कि लगभग हर दूसरे दिन एक फिल्म, ओटीटी फिल्म या वेब सीरीज रिलीज हो रही है. लेकिन में कुछ कहानियां जरूर ऐसी आती हैं, जो दर्शकों के बड़े वर्ग को पसंद आती हैं और उनके दिलों में जगह बनाती हैं. एक नजर डालिए साल 2023 की टॉप 10 फिल्मों और टॉप 10 वेब सीरीजों पर...  

IMDb Top 10: ये हैं इस साल की टॉप 10 फिल्में और वेब सीरीज, चुनाव नतीजे आने के बाद देख डालें
Ravi Buley|Updated: Dec 02, 2023, 11:07 PM IST
Share

Top 10 Web Series: 2023 भारतीय सिनेमा के लिए रोमांचक साल रहा है. दिसंबर आ गया है और इस समय भी थिएटरों में एनिमल (Animal) की धूम मची है. वहीं अगले हफ्ते बॉलीवुड परिवारों के बच्चों वाली वाली आर्चीज (Archie’s) का भी इंतजार हो रहा है. साल के अंत में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की डंकी आएगी. जबकि वह इस साल पठान और जवान जैसी फिल्में दे चुके हैं. सनी देओल (Sunny Deol) ने भी 22 साल बाद अपनी फिल्म गदर के सीक्वल गदर 2 के साथ आकर धूम मचा दी. सिर्फ थिएटर ही क्यों, ओटीटी पर सिर्फ एक बंदा काफी है (मनोज बाजपेयी) जैसी फिल्म रिलीज होकर इतनी लोकप्रिय हुई कि बाद में इसे थिएटरों में रिलीज करना पड़ा.

ये हैं तीन लिस्ट
कुल मिलाकर 2023 दिलचस्प साबित हुआ है और ढेर सारे मजबूत-कमजोर कंटेंट में बहुत-सी ऐसी मनोरंजन सामग्री आई, जिसे लोग आने वाले वर्षों में याद रखेंगे. हाल ही में, मूवी डेटाबेस वेबसाइट आईएमडीबी (IMDb) ने अपने पेज सर्च मापदंड के आधार पर 2023 की शीर्ष टॉप 10 की सूची जारी की. इन तीन सूचियों में एक सूची उन टॉप 10 फिल्मों की है, जो थिएटरों में रिलीज हुई. जबकि दूसरी सूची में वे फिल्में हैं, जो सीधे ओटीटी पर आईं. आईएमडीबी ने इस साल की टॉप 10 वेब सीरीजों की भी सूची जारी की है. आप इन्हें देखें और परखें कि कौन सी फिल्में या वेब सीरीज देखी हैं. अगर आपसे कुछ छूट रहा हो, तो साल के बाकी बचे दिनों में उसे देख सकते हैं.

थिएटर में टॉप 10 फिल्में
1. जवान (नेटफ्लिक्स), 2. पठान (अमेजन प्राइम वीडियो), 3. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (अमेजन), 4. लियो (नेटफ्लिक्स), 5. ओएमजी 2 (नेटफ्लिक्स), 6. जेलर (अमेजन), 7. गदर 2 (जी5), 8. द केरल स्टोरी (ओटीटी पर नहीं), 9. तू झूठी मैं मक्कार (नेटफ्लिक्स), 10. भोला (अमेजन)

OTT पर टॉप 10 फिल्में
1. लस्ट स्टोरीज 2 (नेटफ्लिक्स), 2. जाने जान (नेटफ्लिक्स), 3. मिशन मजनू (नेटफ्लिक्स), 4. बवाल (अमेजन), 5. चोर निकल के भागा (नेटफ्लिक्स), 6. ब्लडी डैडी (जियो सिनेमा), 7. सिर्फ एक बंदा काफी है (जी5), 8. गैसलाइट (डिज्नी हॉटस्टार), 9. कटहल (नेटफ्लिक्स),10. मिसेज अंडरकवर (जी5)

टॉप 10 वेब सीरीज
1. फर्जी (अमेजन), 2. गन्स एंड गुलाब्स (नेटफ्लिक्स), 3. द नाइट मैनेजर (डिज्नी हॉटस्टार), 4. कोहरा (नेटफ्लिक्स), 5. असुर 2 (जियो सिनेमा), 6. राणा नायडू (नेटफ्लिक्स) 7. दहाड़ (अमेजन), 8. सास, बहू और फ्लेमिंगो (डिज्नी हॉटस्टार), 9. स्कूप (नेटफ्लिक्स) 10. जुबली (अमेजन)

Read More
{}{}