trendingNow11985923
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Salman Khan: टाइगर 3 ने दिया सलमान को झटका, टाइगर वर्सेस पठान पर प्रोड्यूसर ने लिया बड़ा फैसला

Shah Rukh Khan: क्या टाइगर 4 बनेगीॽ जिस तरह से टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अंडर-परफॉर्म किया है, उसने निर्माताओं के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. यही वजह है कि यशराज फिल्म्स के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट टाइगर वर्सेज पठान पर चौंकाने वाली खबर आ रही है...  

Salman Khan: टाइगर 3 ने दिया सलमान को झटका, टाइगर वर्सेस पठान पर प्रोड्यूसर ने लिया बड़ा फैसला
Ravi Buley|Updated: Nov 30, 2023, 04:15 PM IST
Share

Tiger Vs Pathaan: यह साफ हो गया है कि सलमान खान स्टारर टाइगर 3 (Tiger 3) ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत साबित हुई. नतीजा यह कि निर्माताओं के साथ सलमान खान को भी तगड़ा झटका लग गया है. रिलीज से पहले जहां फिल्म के 500 करोड़ के बिजनेस की बातें थीं, वहीं अभी तक यह फिल्म 280 करोड़ से भी नीचे है. जबकि कल शुक्रवार को रणबीर कपूर की एनिमल रिलीज हो रही है और इसके साथ ही टाइगर 3 के कलेक्शन पर ताला लग जाएगा. टाइगर 3 के न चलने की दो वजहें हैं, एक तो फिल्म का खराब कटेंट और दूसरा, सलमान का नीचे आता स्टारडम. यही कारण है कि निर्माता यशराज फिल्म्स ने सलमान के साथ अपनी अगली फिल्म के बारे में नए सिरे से सोचने का फैसला किया है.

उठे ये सवाल
बॉलीवुड हंगामा की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक निर्माता आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) जिस टाइगर वर्सेज पठान को लेकर बहुत उत्साहित थे, अब सोच में पड़ गए हैं. पहले वह इस फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू करने जा रहे थे, लेकिन फिलहाल इस प्लान को रोक दिया गया है. इस खबर ने इंडस्ट्री में हलचल मच दी है. खबर में कहा गया है कि निर्माता ने कहा है कि वह टाइगर वर्सेज पठान की शूटिंग से पहले एक बार फिर से स्क्रिप्ट को देखना और दुरुस्त करना चाहते हैं. ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं. अगर टाइगर 3 सफल हो जाती तो इसी स्क्रिप्ट को ओके कर दिया जाता और जल्दी फिल्म बनाई जातीॽ टाइगर 3 अगर सफल हो जाती तो स्क्रिप्ट को देखने की जरूरत नहीं रह जातीॽ क्या अब जब नए सिरे से स्क्रिप्ट देखी जाएगी, तो टाइगर से ज्यादा पठान के रोल पर भरोसा किया जाएगाॽ सलमान के रोल पर कैंची चल जाएगीॽ

गुड न्यूज नहीं
खबर में बताया गया है कि आदित्य चोपड़ा ने तय कि एक बार जब सिद्धार्थ आनंद फिल्म फाइटर का पोस्ट प्रोडक्शन पूरा कर लेंगे, तो स्क्रिप्ट पर उनके साथ नए सिरे से बातचीत करेंगे. ऐसे में निर्माता ने फैसला लिया है कि अब टाइगर वर्सेज पठान अब 2025 में फ्लोर पर जाएगी और 2026 में इसके रिलीज होने की संभावना है. दिलचस्प खबर यह भी है कि शाहरुख खान (Salman Khan) ने भी आदित्य चोपड़ा से बातचीत के बाद टाइगर वर्सेज पठान की स्क्रिप्ट में सुधार बात कही. इस बीच सलमान खान अगले साल फरवरी में करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म द बुल की शूटिंग करेंगे, जबकि शाहरुख खान जनवरी से अपनी बेटी के साथ फिल्म द किंग के शूट में व्यस्त हो जाएंगे. इंडस्ट्री के जानकार मानते हैं कि टाइगर वर्सेज पठान का आगे बढ़ जाना, कम से कम सलमान खान के लिए गुड न्यूज नहीं है.

 

Read More
{}{}