trendingNow11984256
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Vicky Kaushal: विक्की कौशल ने कैटरीना के साथ देखी टाइगर 3, टॉवेल सीन पर बोले- मैं नहीं चाहता कि...

Katrina Kaif: टाइगर 3 जिन्होंने भी देखी, वे कैटरीना कैफ के टॉवेल फाइट सीन की तारीफ करते हुए ही हॉल से बाहर निकले. अब कैटरीना के पति विक्की कौशल ने बताया है कि यह सीन देखकर उन्हें क्या महसूस हुआ और उन्होंने अपनी पत्नी से क्या कहा. आप भी जानिए...  

Vicky Kaushal: विक्की कौशल ने कैटरीना के साथ देखी टाइगर 3, टॉवेल सीन पर बोले- मैं नहीं चाहता कि...
Ravi Buley|Updated: Nov 29, 2023, 04:03 PM IST
Share

Tiger 3: सलमान खान (Salman Khan) स्टारर टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस (Tiger 3 Box Office) पर भले ही उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया, मगर कैटरीना कैफ के टॉवेल फाइट सीक्वेंस को हर देखने वाले ने याद रखा. आने वाले लंबे समय तक यह लोगों की स्मृति रहेगा. इसके लिए कैटरीना को हर किसी की तारीफ भी मिली. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैटरीना के पति विक्की कौशल ने सीन देख कर क्या रिएक्शन दियाॽ इस बात का खुलासा खुद विक्की कौशल ने किया है. विक्की इस शुक्रवार को अपनी आने वाली फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इसी दौरान मीडिया में उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने टाइगर 3 देख ली है और टॉवेल सीन पर उनकी क्या राय हैॽ

सबसे अद्भुत
विक्की कौशल ने बताया कि वह फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए गए थे और कैटरीना के साथ बैठकर उन्होंने टाइगर 3 देखी. उन्होंने कहा कि जब कैटरीना का वह टॉवेल फाइटिंग वाला सीक्वेंस आया, तो वह देखकर मैं कैटरीना की तरफ झुका उनके कान में धीरे-से कहा कि आगे से मैं ध्यान रखूंगा कि तुमसे बहस नहीं करनी चाहिए. मैं नहीं चाहता कि तुम मुझे तौलिया पहनाकर मारो. खैर, इस मजाक के बाद विक्की ने आगे कहा कि मुझे लगा कि जिस तरह से कैटरीना ने इसे सीन में परफॉर्म किया वह अविश्वसनीय है. उन्होंने बताया कि सीन देखने के बाद मैंने कैटरीना से कहा कि तुम संभवतः बॉलीवुड की सबसे अद्भुत एक्शन एक्ट्रेस हो.

हमाम में एक्शन
विक्की कौशल ने कहा कि टाइगर 3 देखर वास्तव में मुझे कैटरीना की कड़ मेहनत पर बहुत गर्व हुआ. यह काफी प्रेरणादायक है. उल्लेखनीय है कि टाइगर 3 के इस सीन में कैटरीना को तुर्की के एक हमाम में एक हॉलीवुड एक्ट्रेस से लड़ते दिखाया गया है. जिसमें दोनों एक्ट्रेस बदन पर केवल टॉवेल लपेटे हुए हैं. हिंदी फिल्मों में इससे पहले ऐसा कोई सीन नहीं आया है. कैटरीना से जब मीडिया में इस सीन पर बात हुई थी तो उन्होंने कहा कि यह सीन फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) के दिमाग की उपज था. उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर को रिलीज हुई टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ के करीब बिजनेस किया है. जबकि रिलीज से पहले इससे 500 करोड़ के कलेक्शन की उम्मीद की जा रही थी. इस बात से सलमान खान को तगड़ा झटका लगा है.

 

Read More
{}{}