trendingNow11986366
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Vicky Kaushal: विक्की-सारा की इस फिल्म का पांच महीने से था OTT पर इंतजार, जान लीजिए रिलीज डेट

Sara Ali Khan: विक्की कौशल स्टारर सैम बहादुर (Sam Bahadur) थिएटरों में आ रही है. मगर इस साल सारा अली खान के साथ उनकी हिट फिल्म जरा हटके जरा बचके का पांच महीनों से ओटीटी पर इंतजार किया जा रहा था. जानिए कहां और कब देख पाएंगे आप यह फिल्म...  

Vicky Kaushal: विक्की-सारा की इस फिल्म का पांच महीने से था OTT पर इंतजार, जान लीजिए रिलीज डेट
Ravi Buley|Updated: Nov 30, 2023, 06:43 PM IST
Share

Zara Hatke Zara Bachke: निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की फिल्म जरा हटके जरा बचके इस साल की सरप्राइज हिट साबित हुई. फिल्म ने 88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि बजट 40 करोड़ रुपये था. जून में रिलीज हुई फिल्म का दर्शक लंबे समय से ओटीटी पर इंतजार कर रहे थे. तमाम अटकलों के बीच अब इंतजार खत्म हो रहा है. फिल्म अपने ओटीटी/डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है. जरा हटके जरा बचके 2 दिसंबर से जियो सिनेमा पर देखी जा सकेगी. इसमें विक्की कौशल और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं. छोटे शहरों में अपने मकान के सपने के इर्द-गिर्द बुनी इस कहानी को लोगों ने पसंद किया था. फिल्म में संयुक्त परिवार और विवाह से जुड़ी समस्याओं तथा नवविवाहित जोड़ों पर सामाजिक दबावों की भी बात की गई थी.

अपने सपनों का घर
सारा अली खान और विक्की कौशल की जोड़ी को लोगों ने पसंद किया था और इसका गाना तेरे वास्ते फलक से... काफी लोकप्रिय हुआ और इस साल के सबसे ज्यादा पसंद किए गीतों में शामिल है. जरा हटके जरा बचके में कहानी के माध्यम से आधुनिक रिश्तों की जटिलताओं को भी दिखाया गया है. कहानी इंदौर (मध्य प्रदेश) में एक योग टीचर (Yoga Teacher) कपिल और एक कोचिंग में पढ़ाने वाली सोम्या की है, जो संयुक्त परिवार में अपनी शादीशुदा जिंदगी की खुशियां खोजते हैं. लेकिन इसी बीच वे अपना घर भी चाहते हैं और होते-होते बात तलाक तक पहुंच जाती है. परंतु क्या है इसकी सच्चाई और क्यों-कैसे पैदा होते हैं ये हालात, फिल्म में कॉमिक अंदाज में दिखाया गया है.

बॉक्स ऑफिस का भरोसा
फिल्म ने विक्की कौशल और सारा के करियर को बड़ा सहारा दिया था. ऐसे दौर में जब दर्शक फिल्म देखने थिएटर में नहीं जा रहे थे, तब यह फिल्म हिट हुई और इसने मध्यम बजट के सिनेमा में बॉलीवुड का भरोसा लौटा था. इस बीच विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुल कल थिएटरों में रिलीज हो रही है. इसमें फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी हैं. सैम बहादुर के बाद विक्की कौशल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर डंकी (Dunki) में दिखेंगे. वहीं सारा अली खान की अगली फिल्म ओटीटी पर ऐ वतन मेरे वतन होगी. फिलहाल वह फिल्म मेरे मेहबूब मेरे सनम की शूटिंग कर रही हैं. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

 

Read More
{}{}