Dev Anand-Kalpana Kartik Marriage Story: 70 के दशक तक बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले देव आनंद ने अपने करियर में दर्जनों फिल्मों में काम किया है. आज भी उनके फैंस उनको खूब याद करते हैं और उनकी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं. देव आनंद को हिंदी सिनेमा का सबसे रोमांटिक हीरो माना जाता था. इतना ही नहीं, उनके द्वारा निभाए गए रोमांटिक किरदार को देखने के बाद उनकी फीमेल फैंस उनके पीछे पागल हो गई थी.
हालांकि, उनके कम ही फैंस ये बात जानते होंगे कि वो असल लाइफ में भी बेहद रोमांटिक इंसान थे. जी हां, जैसे देव आनंद के लिए लड़कियों का दिल धक-धक किया करता था. ऐसे ही देव का दिल भी कई लड़कियों के लिए धड़क चुका है और इस बात का जिक्र खुद एक्टर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘रोमांसिंग विद लाइफ’ में किया था. दरअसल, साल 1948 में आई फिल्म ‘विद्या’ की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात एक्ट्रेस और सिंगर सुरैया से हुई थी, जिसने वो शादी करना चाहते थे.
देव और कल्पना की शादी का मजेदार किस्सा
हालांकि, सुरैया की नानी नानी को उनके रिश्ते के खिलाफ थी, जिसके चलते दोनों का रिश्ता टूट गया. इसके बाद उनकी जिंदगी में कल्पना कार्तिक की एंट्री हुई. दोनों की मुलाकात साल 1951 में फिल्म ‘बाजी’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों ने फिल्म ‘टैक्सी ड्राइवर’ में भी साथ काम किया था. हालांकि, ये दोनों की दूसरी फिल्म थी, लेकिन इसी फिल्म के दौरान दोनों ने शादी कर ली और किसी को भी कानों-कान खबर नहीं हुई. जी हां, दोनों की शादी का किस्सा काफी मजेदार है.
जब देव आनंद की वजह से एक शाम मुंबई की सड़कों से गायब हो गई थीं सारी टैक्सियां, फिर हुआ था कुछ ऐसा...
फिल्म की एक्ट्रेस से शूटिंग के बीच की शादी
दरअसल, देव और कल्पना ने जब शादी का फैसला किया था तब वो फिल्म ‘टैक्सी ड्राइवर’ में की शूटिंग कर रहे थे. बताया जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कल्पना को कई फिल्मों के ऑफर आए, लेकिन उन्होंने ये कह कर मना कर दिया कि सिर्फ देव आनंद के साथ ही काम करना चाहती हैं. बस कल्पना की इस बात ने देव का दिल जीत लिया और वो उनसे शादी करने के लिए बेताब हो गए. बताया जाता है कि जब ये बात उन्होंने कल्पना से कही तो वो तुरंत राजी हो गईं और दोनों ने शूटिंग के बीच लंच ब्रेक के दौरान फिल्म सेट पर ही दोनों ने शादी कर ली.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.