trendingNow12848130
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

46 साल का ये हैंडसम हंक अपना चुका है 'सीरियल किसर' का टैग, पत्नी और पिता को थी प्रॉब्लम, सालों बाद किया खुलासा

Emraan Hashmi Reacts On Serial Kisser Tag:  फिल्मों में रोमांटिक सीन्स के लिए सबसे पहले किसी एक्टर का नाम आता है तो वो इमरान हाशमी है. इमरान हाशमी को सीरियल किसर का टैग मिला हुआ है. इस टैग को लेकर उन्होंने अपनी पत्नी के रिएक्शन को लेकर बताया. 

इमरान हाशमी
इमरान हाशमी
Kajol Gupta |Updated: Jul 20, 2025, 05:23 PM IST
Share

Emraan Hashmi Reacts On Serial Kisser Tag: फिल्म इंडस्ट्री में जब भी रोमांटिक सीन या फिर हिट म्यूजिक एल्बम का ख्याल आता है तो सबसे पहले एक्टर इमरान हाशमी का नाम आता है. उन्होंने एक से एक हिट और रोमांटिक फिल्मों में काम किया है. जिससे एक खास पहचान उन्हें मिली है. 'मर्डर', 'जहर', 'जन्नत' जैसी फिल्मों में काम कर उन्होंने रातों रात हर किसी के दिल में एक खास पहचान बनाई है. उनकी फिल्मों की खास बात एक्टिंग नहीं बल्कि धमाकेदार और रोमांटिक सीन्स होते थे. इसी वजह से इमरान हाशमी को 'सीरियल किसर' का टैग मिला है. लेकिन इस टैग से इमरान हाशमी बिल्कुल भी खुश नहीं थे.

'सीरियल किसर' टैग को एक्सेप्ट करना सीखा 
'सीरियल किसर' यानी इमरान हाशमी ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में रेडिफ से बात करते हुए कहा था कि उन्हें इस टैग से कभी इतना लगाव ही नहीं रहा. लेकिन वक्त के साथ इस टैग को उन्होंने एक्सेप्ट करना सीख लिया. उन्हें एहसास हो गया था कि सीरियल किसर का टैग उनके नाम के साथ जुड़ चुका है और मैं उसके खिलाफ नहीं लड़ना चाहता था. एक्टर ने आगे बताया था कि फैंस उनसे स्पेशल मोमेंट के लिए एक उम्मीद लगाकर रखते हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

शेयर किया एक किस्सा 
इमरान हाशमी ने इसी दौरान फिल्म 'तुम मिले' का एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक बार वो वही फिल्म थिएटर पर देख रहे थे और एक सीन में इमरान और सोहा अकेले होते हैं. आमतौर पर ऐसे वक्त पर उनका हर किरदार एक्ट्रेस को किस करता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ था. उस वक्त उनके पास ऑडियंस में एक इंसान को कहते सुना कि 'इस वक्त इमरान हाशमी बीमार था क्या?'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

पत्नी और पिता को थी प्रॉब्लम
वहीं इमरान हाशमी ने आगे बताया कि सीरियल किसर के टैग का असर उनकी पर्सनल लाइफ पर भी काफी पड़ा. उन्होंने खुलासा किया कि उनकी फैमिली उनके इस अतरंगी नाम और सीन्स से परेशान हो गई थी. सबसे ज्यादा उनकी पत्नी और पिता को परेशानी होती थी. एक्टर ने बताया कि मेरी पत्नी और मेरे पिता को मेरे ऐसे सीन्स से प्रॉब्लम होती थी, लेकिन वो जानते थे कि यह मेरे प्रोफेशन का एक हिस्सा है. उन्हें ये पसंद नहीं आता था लेकिन वो इसे समझते थे. 

Read More
{}{}