trendingNow12690351
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

सलमान खान के ऑनस्क्रीन पापा हैं जया बच्चन के जीजा, बिग बी संग किया दो फिल्मों में काम

बॉलीवुड में कुछ खानदान ऐसे हैं, जिनका कनेक्शन किसी ना किसी एक्टर के साथ निकल ही आता है. इन दिनों जया बच्चन के जीजा राजीव वर्मा की खूब चर्चा हो रही है.

राजीव वर्मा हैं जया बच्चन के जीजा
राजीव वर्मा हैं जया बच्चन के जीजा
Garima Singh|Updated: Mar 22, 2025, 08:10 PM IST
Share

Rajeev Verma and Jaya Bachchan Connection: बच्चन परिवार अक्सर सुर्खियों में छाया रहता है. इस बार एक ऐसे शख्स के कनेक्शन के चलते ये परिवार सुर्खियों में है जिसका अंदाजा शायद ही आपको होगा. कपूर खानदान की तरह ही बच्चन परिवार भी इतना बड़ा है कि किसी ना किसी एक्टर के साथ इनका कनेक्शन निकल ही आता है. इन दिनों एक्टर राजीव वर्मा का नाम बच्चन परिवार के साथ खूब जुड़ रहा है. अब आप पहले तो सरनेम पर जाएंगे और फिर सोचेंगे कि आखिर राजीव का बच्चन परिवार से क्या कनेक्शन है? तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं इस कनेक्शन के बारे में.

जया बच्चन के जीजा हैं राजीव वर्मा 
बता दें कि राजीव वर्मा का बच्चन परिवार के साथ काफी गहरा कनेक्शन है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में राजीव वर्मा काफी लंबे समय से टिके हुए हैं. कई बड़ी फिल्मों में राजीव ने अहम रोल अदा किया है. वहीं कुछ में तो विलेन बनकर भी उन्होंने धमाल मचाया है. अब बात करें बच्चन परिवार के साथ उनके कनेक्शन की तो बता दें कि वह रिश्ते में जया बच्चन के जीजा लगते हैं. बता दें कि राजीव वर्मा की शादी जया की बहन रीता भादुड़ी के साथ हुई है. रीता और राजीव के रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई थी. दोनों एक थिएटर में काम करते थे और यहीं पर इनकी मुलाकात हुई थी. 

 

इस हसीना के टोन्ड एब्स को देख छूटे यूजर्स के पसीने, सलमान खान से है 'बिग कनेक्शन'

सलमान खान से है गहरा नाता 
वैसे तो राजीव वर्मा ने कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया है. लेकिन उन्हें मैंने प्यार किया में निभाए गए रोल के लिए भी खूब याद किया जाता है. बता दें कि इस फिल्म में राजीव वर्मा ने सलमान खान पिता का रोल अदा किया था. राजीव वर्मा ने अमिताभ बच्चन के साथ भी दो फिल्मों में काम किया है. दोनों ने आरक्षण और बुड्ढा होगा तेरा बाप में साथ काम किया था. वहीं उन्होंने हम दिल दे चुके सनम, कोई मिल गया, बीवी नंबर 1, हिम्मतवाला में अहम रोल अदा किया है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}