Neena Gupta Birthday VIDEO Viral: हम यहां किसी और की नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता की बात कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में अपना 66वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान भी उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन से ज्यादा अपने बोल्ड लुक और अंदाज को लेकर सुर्खियां बटोरी. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज देख हर कोई हैरान रह गया और अपना-अपना रिएक्शन दे रहा है.
नीना ने अपनी आने वाली फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की टीम के साथ अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इवेंट में नीना ने ऐसा स्टाइलिश आउटफिट पहना कि सोशल मीडिया पर छा गईं. हर कोई बस उनकी ही बातें कर रहा है. हमेशा की तरह इस बार भी उनका लुक काफी हटकर और फैशनेबल था, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा. प्रेस इवेंट में नीना के साथ उनके को-स्टार्स आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और डायरेक्टर अनुराग बासु भी मौजूद थे.
नीना ने बोल्डनेस से खींचा सबका ध्यान
जहां पूरी टीम फिल्म को लेकर बात कर रही थी, वहीं नीना अपनी ड्रेस से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही थीं. उन्होंने व्हाइट कलर का 'रन काफ्तान' कैरी कर रखा था, जिस पर गोल्ड जैसे 'बिस्किट ब्रा' लेयर की गई थी. ये खास लुक उनकी बेटी मसाबा गुप्ता के ब्रांड हाउस ऑफ मसाबा से था. नीना के इस लुक की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई. कई लोगों ने उनकी हिम्मत और कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ की, लेकिन कुछ यूजर्स ने उम्र को लेकर उनको जमकर ट्रोल भी किया.
फर्जी दवाइयों को प्रमोट कर रहीं सामंथा रूथ प्रभु? डॉक्टर ने लगाया संगीन आरोप, बोले- ‘एकदम फ्रॉड...’
फैंस कर रहे नीना की तारीफ
कुछ ट्रोल्स ने कहा कि नीना को उम्र के हिसाब से कपड़े पहनने चाहिए. हालांकि, उनके सपोर्ट में कई फैंस सामने आए और ट्रोल्स को करारा जवाब दिया. एक यूजर ने लिखा, 'जब हर तरफ से महिलाओं को टारगेट किया जाता है, तो उनसे कॉन्फिडेंट होने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?'. वहीं दूसरे ने लिखा, 'यह सिर्फ स्किन शो की बात नहीं है, ये उसकी अपनी पसंद और आजादी की बात है'. नीना हमेशा से अपने खुले विचारों और आत्मनिर्भर सोच के लिए जानी जाती रही हैं.
अगले महीने दस्तक देगी ये फिल्म
उनके को-स्टार्स ने भी इस मौके पर उन्हें बुके देकर बर्थडे की बधाई दी. वहीं, अगर उनकी आने वाली फिल्म की बात करें तो उसका ट्रेलकर आ चुका है, जिनमें नीना और अनुपम खेर के बीच एक खूबसूरत सी लव स्टोरी देखने को मिली है. पहले पार्ट में धर्मेन्द्र और नफीसा अली के बीच एक प्यारी सी लव स्टोरी दिखाई गई थी. अब फैंस बेसब्री से इस फिल्म के बड़े पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म अगले महीने 4 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.