Boman Irani Taj Hotel Video: बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी ने अपने काम के दम पर इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है. मुन्नाभाई एमएमबीबीएस हो या फिर 3 इडियट्स...बोमन ईरानी ने लगभग हर एक फिल्म में अपनी मौजूदगी से चार चांद ही लगाए हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि बोमन ने फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले होटल में काम करते थे. जिस जगह पर 46 साल पहले लोगों को चाय कॉफी सर्व किया करते थे, हाल ही में वह उसी जगह फिर से वापस गए हैं. इस दौरान का एक वीडियो बोमन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जोकि तेजी से वायरल हो रहा है.
जिदंगी एक सर्कल है
हाल ही में बोमन ईरानी मुंबई के ताज होटल में हुए एक इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कॉरिडोर में एक वीडियो बनाया. इस वीडियो को शेयर करते हुए बोमन ईरानी ने कैप्शन में लिखा है, 'लाइफ एक फुल सर्कल है.' बता दें कि बोमन ईरानी ने मुंबई के ताज होटल में 1979 से 1980 के बीच काम किया. इस दौरान उन्होंने वेटर, रूम सर्विस और बार टेंडर के रुप में काम किया. इससे पहले बोमन अपना गुजर बसर करने के लिए एक बेकरी चलाते थे. इस बेकरी में आलू के चिप्स बनते थे और इससे बोमन के घर का खर्चा निकल जाता था. बेकरी चलाने से पहले बोमन ने शौक-शौक में फोटोग्राफी भी खूब की.
लोग कर रहे खूब तारीफ
जिस अंदाज में बोमन ने इस वीडियो को शेयर किया है, उससे लोगों को खूब इंस्पिरेशन मिल रही है. एक यूजर ने लिखा है, 'सर आप जमीन से जुड़े इंसान हैं.' वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है, 'आपकी मेहनत रंग लाई है सर...आपने अपने दम पर सब कुछ हासिल किया है.' बता दें कि बोमन ईरानी के इस वीडियो पर अब तक 4 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
आधी उम्र की हीरोइनों संग सलमान-शाहरुख ने किया रोमांस, एज गैप पर मचा था हल्ला
थिएटर से हुई एक्टिंग करियर की शुरुआत
बता दें कि बोमन ईरानी ने अपने लेट 30s में थिएटर ज्वाइन किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2000 में फिल्मी दुनिया में एंट्री मारी थी. बोमन ने साल 2003 में रिलीज हुई संजय दत्त की फिल्म मुन्नाभाई एमएमबीबीएस के जरिए पॉपुलैरिटी बटोरने शुरू की और इसके बाद कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद बोमन ने मैं हूं ना, डॉन 2, हैप्पी न्यू ईयर और हाउसफुल जैसी फिल्मों में अहम रोल अदा किया. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस भी लॉन्च किया था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.