Coldplay India Concert: कोल्डप्ले (Coldplay) के टिकट ना मिल पाने के कारण फैंस काफी निराश है. एक तरफ बुकिंग खुलते ही साइट क्रैश हो गई तो वहीं अब उसके बाद से इन टिकट्स की कालाबाजारी शुरू हो गई है. कोल्डप्ले के टिकट जिस साइट यानी कि बुक माय शो से बुक हो रहे थे उसने बड़ा कदम उठाया है. बुक माय शो ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और फैंस से अनऑथोराइज्ड सेलर्स से टिकट खरीदने से बचने को कहा है.
जारी किया बयान
बुक माय शो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लोगों से अनाधिकृत सेलर्स से टिकट खरीदने से बचने को कहा. इस बयान में लिखा- 'बुक माय शो का किसी भी थर्ड पार्टी जैसे वियागोगो या गिग्स बर्ग से कनेक्शन नहीं है. आपको इससे भारी नुकसान और रिस्क हो सकता है. केवल हमारे प्लेटफॉर्म से खरीदे गए टिकट ही वैलिड हैं.'
OFFICIAL STATEMENT REGARDING RESALE OF #MOTSWT TICKETS pic.twitter.com/hTCaeIl9Fc
— BookMyShow (@bookmyshow) September 23, 2024
कीमत से ज्यादा टिकट प्राइज
दरअसल, बुक माय शो के अलावा वियागोगो और गिग्सबर्ग जैसे अनऑथोराइज्ड सेलर्स ने बढ़ी हुई कीमतों पर टिकट बेच रहे थे. इन टिकट्स की कीमत आधिकारिक तौर पर 2500 से 12,500 तक है. लेकिन वो उससे ज्यादा मोटी रकम लोगों से वसूल रहे हैं.
क्या है कोल्ड प्ले?
कोल्डप्ले एक ब्रिटिश रॉक बैंड है. जिसमें 5 मेंबर्स हैं. इन मेंबर्स के नाम क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमेन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे है. इस ग्रुप की स्थापना साल 1997 में हुई थी. 9 साल बाद ये शो भारत में फिर से कॉन्सर्ट कर रहा है. जिसे लेकर लोगों की दीवानगी इस हद तक है कि बुकिंग शुरू होते ही 1.3 करोड़ लोगों ने एक साथ लॉगिन किया और साइट क्रैश हो गई. इस साइट के क्रैश होने के बाद अब कोई भी यूजर एक साथ केवल 4 टिकट ही बुक कर सकता है जो लिमिट पहले 8 थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.