trendingNow12831835
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

10 साल पहले इस फिल्म ने हिला दिया था बॉक्स ऑफिस, छप्पर फाड़ की थी कमाई, 9 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर हुई थी रिलीज

Baahubali The Beginning Completed 10 years: साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली: द बिग्निंग' को रिलीज हुए 10 जुलाई को 10 साल हो जाएंगे. इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस को हिला दिया था और छप्पड़फाड़ कमाई की थी. 

बाहुबली - द बिगनिंग
बाहुबली - द बिगनिंग
Kajol Gupta |Updated: Jul 08, 2025, 10:22 PM IST
Share

Baahubali: The Beginning: भारत की सबसे शानदार ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक 'बाहुबली - द बिगनिंग' के 10 साल पूरे होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच फिल्म के निर्माताओं में से एक शोबू यारलागड्डा ने याद किया कि फिल्म की रिलीज से पहले के पल कितने तनावपूर्ण थे. फिल्म 'बाहुबली - द बिगनिंग' के निर्माताओं में से एक शोबू यारलागड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कुछ ही दिनों में बाहुबली मूवी 'द बिगनिंग' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 10 साल हो जाएंगे! रिलीज से पहले और कुछ दिनों बाद के समय में मैं और मेरी पूरी कास्ट बुरी तरह से नर्वस और तनाव में थे.

2015 में हुई थी रिलीज 
निर्माता ने आगे कहा कि मैं उस समय लिए गए स्क्रीन शॉट्स को देख रहा था. जो मैंने संभालकर रखे थे. क्या आपको याद है कि बाहुबली के पार्ट 1 की रिलीज के समय क्या सोच रहे थे? उन्होंने पोस्ट में फिल्म समीक्षकों के एक्स पोस्ट को शामिल किया, जिन्होंने मुंबई में प्रेस स्क्रीनिंग के बाद फिल्म की प्रशंसा की थी. एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म बाहुबली : द बिगनिंग में अभिनेता प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार थे. फिल्म 10 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी.

9 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर हुई थी रिलीज 
इस बीच, बाहुबली के निर्माता फिल्म के सीक्वल के आठ साल पूरे होने पर अक्टूबर में इसे फिर से रिलीज करने की तैयारी में हैं. निर्माता शोबू ने कुछ दिनों पहले घोषणा की थी कि इस खास दिन पर मुझे बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम इस साल अक्टूबर में बाहुबली को भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिर से रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. यह फिल्म सिर्फ फिर से रिलीज नहीं होगी, बल्कि हमारे प्रशंसकों के लिए जश्न मनाने का साल होगा. पुरानी यादें, नए खुलासे और कुछ बेहतरीन आश्चर्यों की उम्मीद करें. बने रहें! बता दें कि 'बाहुबली 2' 2017 में दुनिया भर में 9,000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. (एजेंसी)

Read More
{}{}