The Diplomat Box Office Collection: जॉन अब्राहम की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'द डिप्लोमैट' बॉक्स ऑफिस पर 1 हफ्ता पूरा कर चुकी हैं. हालांकि, उसको बॉक्स ऑफिस पर बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. फिल्म ने पहले दिन ठीक-ठाक शुरुआत की थी, लेकिन बाद में इसकी कमाई धीमी होती चली गई. लेकिन जॉन के लिए के लिए तसल्ली की बात ये है कि उनकी ये फिल्म पिछली फिल्म 'वेदा' से बेहतर परफॉर्म कर रही है. दूसरी ओर, विक्की कौशल की 'छावा' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी हुई है.
छावा ने पांचवें बुधवार को ₹2.65 करोड़ की कमाई की, जबकि 'द डिप्लोमैट' अब तक इसकी रफ्तार से पीछे चल रही है, लेकिन फिर भी ये 'वेदा' से आगे निकल गई है. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 7वें दिन में टोटल ₹18.3 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, उनकी पिछली फिल्म 'वेदा' ने अपने पूरे थिएट्रिकल रन में कुल ₹22.54 करोड़ की कमाई की थी. 7वें दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने सिर्फ ₹63 लाख की कमाई की, जो पिछले दिनों के मुकाबले काफी कम है.
'द डिप्लोमैट' को मिलेने वाली हैं और भी चुनौतियां
पहले के दिनों में फिल्म ₹1 से ₹1.45 करोड़ के बीच कमाई कर रही थी. अब ये देखना होगा कि क्या ये फिल्म वीकेंड तक ₹20 करोड़ का आंकड़ा छू पाती है या नहीं. हालांकि, अच्छी कमाई के लिए जॉन की फिल्म के पास सिर्फ 10 दिन हैं, क्योंकि 30 मार्च को सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिससे जॉन अब्राहम की इस फिल्म की कमाई पर भारी असर पड़ सकता है. साथ ही, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ सकती है.
क्या है फिल्म की कहानी?
लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी 'द डिप्लोमैट' एक एक्साइटिंग पॉलिटिकल थ्रिलर ड्रामा फिल्म है. जिसमें एक भारतीय मुस्लिम महिला की जिंदगी को दिखाया गया है. इस महिला को धोखे से बॉर्डर पार कराकर पाकिस्तान में शादी करने के लिए मजबूर किया जाता है. इसके बाद, वो वहां से निकलकर भारतीय दूतावास पहुंचने और भारत वापस लौटने की कोशिश करती है. इस कहानी में उसकी संघर्ष भरे सफर और उसे बचाने वाले एक अधिकारी की भूमिका को दिखाया गया है.
फिल्म में कौन-कौन हैं?
इस फिल्म में जॉन अब्राहम भारतीय अधिकारी के रोल में हैं, जो उस मुस्लिम महिला की मदद करता है. महिला का किरदार एक्ट्रेस सादिया खतीब ने निभाया है, जो 'शिकारा' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा फिल्म में शारीब हाशमी और रेवती भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आ रही हैं. सभी कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों में शानदार अभिनय किया है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.