Box Office Collection: इस समय सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. लेकिन मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' अभी भी दर्शकों के दिलों पर छाई हुई है. यह रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा न सिर्फ लोगों को पसंद आ रही है, बल्कि फिल्म का संगीत भी लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को खूब सराहा जा रहा है, जो पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आ रही है.
'सैयारा' के मुकाबले अजय देवगन की एक्शन फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' को दर्शकों से उतना जोरदार रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. इन दोनों फिल्मों ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन धीरे-धीरे इनकी पकड़ ढीली पड़ती दिख रही है. इसके बावजूद 'सैयारा' की लोकप्रियता में कोई गिरावट नहीं आई है. फिल्म की कहानी, जोड़ी और गाने तीनों लोगों को पसंद आ रहे हैं, और यही वजह है कि यह अब भी टिके रहने में कामयाब हो रही है.
18वें दिन भी ‘सैयारा’ का बजा डंका
तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी 'सैयारा' ने मंगलवार को करीब 2.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यह संख्या कम जरूर है, लेकिन इसके बावजूद यह फिल्म अब भी अच्छी पकड़ बनाए हुए है. अब तक 'सैयारा' की कुल कमाई 309 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. यह आंकड़ा खुद बताता है कि फिल्म को कितना जबरदस्त प्यार मिल रहा है. खासकर युवाओं के बीच इसका क्रेज अब भी बरकरार है.
‘सन ऑफ सरदार 2’ ने निकाला बजट का आधा
अब बात करते हैं 'सन ऑफ सरदार 2' की, जो 1 अगस्त को रिलीज हुई थी. मंगलवार के दिन इस फिल्म ने करीब 2.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पांच दिनों में इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 29.86 करोड़ रुपये पहुंचा है. अजय देवगन जैसे बड़े नाम के बावजूद फिल्म को बहुत ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला. एक्शन और एंटरटेनमेंट से भरी फिल्म होते हुए भी यह दर्शकों के साथ जुड़ने में थोड़ी कमजोर रही है.
‘धड़क 2’ मलती रह गई हाथ
वहीं, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' भी 1 अगस्त को ही रिलीज हुई थी, लेकिन इसका सफर शुरुआत से ही धीमा दिख रहा है. मंगलवार को इसने सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसका कुल कलेक्शन 14.5 करोड़ रुपये हो गया. कहानी और संगीत मजबूत होने के बावजूद यह फिल्म दर्शकों को खींचने में नाकाम रही है. हालांकि, फिल्म को समीक्षकों से काफी तारीफें मिली हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका असर कम नजर आया.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.