Chhaava: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल-स्टारर फिल्म 'छावा' इस हफ्ते 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर थिएटर में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में विक्की छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में नजर आएंगे. उन्हें देखने के लिए फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म को रिलीज करने से पहले मेकर्स ने फिल्म को सेंसर बोर्ड के मेंबर के आगे पेश की. जिसके बाद इस फिल्म में 3 कट्स और 7 बदलाव किए गए और फिर इसे यूए सर्टिफिकेट दिया गया है.
सीबीएफसी ने दिया यू/ए 16+ सर्टिफिकेट
बता दें कि ये फिल्म 2 घंटा और 42 मिनट की है. इसे थिएटर में वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को U/A 16+ का सर्टिफिकेट मिला है. इस फिल्म से सेंसर बोर्ड ने दर्शकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों को बदलने और इतिहास को नीचा दिखाने वाले सीन को हटाया गया है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को सीबीएफसी ने यू/ए 16+ का सर्टिफिकेट दिया है. इस फिल्म से बोर्ड ने मराठा योद्धाओं को साड़ी पहने दिखाया गया है. उस सीन को बोर्ड ने हटा दिया है.
कई डायलॉग बदले
इसके अलावा, बोर्ड ने 'मुगल सल्तनत का जहर' डायलॉग को 'उस समय, कई शासक और सल्तनत खुद को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे थे' से बदलवा दिया गया है. एक और डायलॉग 'खून तो आखिर मुगलों का ही है' को बदलकर 'खून तो है औरंग का ही' करा दिया गया है. हरामजादों और हरामजादा जैसे कुछ शब्दों को म्यूट करा दिया गया है और आमीन को जय भवानी में बदल दिया गया है.
14 फरवरी को होगी फिल्म रिलीज
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. फिल्म में विक्की कौशल के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और अक्षय कुमार भी लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म का विक्की कौशल ऐतिहासिक प्रचार कर रहे हैं. ये फिल्म वैलेंटाइन डे पर 14 फरवरी को फिल्म रिलीज हो रही है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.