trendingNow12599787
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

रवीना-भाग्यश्री ने किया भांगड़ा तो अक्षय ने ऐसे मनाई लोहड़ी, सेलेब्स सेलिब्रेशन PHOTOS

लोहड़ी के त्योहार पर बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. उनके जश्न मनाते हुए ये फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वो धूम मचा रहे हैं.  

रवीना टंडन और भाग्यश्री लोहड़ी सेलिब्रेशन
रवीना टंडन और भाग्यश्री लोहड़ी सेलिब्रेशन
Shipra Saxena|Updated: Jan 13, 2025, 07:49 PM IST
Share

Celebs Lohri Wish: खुशियों और नई फसल से जुड़े त्योहार लोहड़ी को सोमवार को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को लोहड़ी की ढेरों बधाई दी. बधाई देने वाले सितारों की लिस्ट में रवीना टंडन, भाग्यश्री, शहनाज गिल समेत अन्य का नाम शामिल है. चलिए आपको बताते हैं किसने क्या पोस्ट किया.

रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर जश्न की वीडियो और तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां.' शेयर की गई तस्वीरों में रवीना अलाव जलाती और भांगड़े की थाप पर थिरकती नजर आईं. तस्वीरों में अभिनेत्री के साथ भाग्यश्री भी दिखीं.

 

 

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा, 'लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां! कितना नाचे, कितनी पानीपुरी खाई, कितनी खुशियां बटोरी. ढोल ताशे, गुड़ बताशे. सरसों दा साग और मक्की दी रोटी, आपका साथ हमेशा मजेदार.'

 

 

'पंजाब की कैटरीना कैफ' के नाम से मशहूर शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'लोहड़ी की अलाव आपके जीवन में रोशनी, खुशियां, समृद्धि और गर्मजोशी लेकर आए। आप सभी को लोहड़ी की ढेरों शुभकामनाएं.'

 

सुनील शेट्टी ने बधाई देते हुए लिखा, 'चलिए एक-दूजे के साथ साल की नई शुरुआत और फसल के नए मौसम का त्योहार मनाएं.'

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर लोहड़ी की फोटो शेयर कर लिखा- 'प्यार, मिठास और खुशियों से भरा त्योहार आप सभी के जीवन में नई उमंग लेकर आए. लोहड़ी दी लख लख बधाइयां.'

 

 

रकुल प्रीत ने फैंस को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'आप सभी को और आपके परिवार को लोहड़ी की ढेरों शुभकामनाएं. लोहड़ी का अलाव आपके जीवन में गर्मजोशी और समृद्धि लाए, रेवड़ी (मिठाई) जिंदगी में मिठास लाए और डांस (भांगड़ा) खुशियां लाए.'

2 घंटे की वो सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, देखने के बाद फ्री की चाय पीने में कांपेंगे हाथ, एक कत्ल और 15 कातिल, निकली सबकी बाप; 7.2 रेटिंग 

 

जैकी भगनानी ने लिखा, 'आप सभी को लोहड़ी की ढेरों बधाई, यह त्योहार आपके जिंदगी में खुशियां और समृद्धि लाए.'

 

 

इनपुट-एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  ​

 

 

Read More
{}{}