Chhaava Actor Ashutosh Rana: संत प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात करने वाले एक्टर आशुतोष राणा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया. साथ ही बताया कि वास्तव में सुख किसमें है. उन्होंने कहा कि हमारे भाग्य में संपत्ति का अर्जन नहीं सुख का अर्जन करना होता है और इसी में सबसे ज्यादा आनंद है.
आनंद किस में है?
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए आशुतोष राणा ने कैप्शन में लिखा, 'आनंद किस में है?' वीडियो में एक्टर कहते नजर आए,'किसी को लूटकर संपन्नता अर्जित करने से कहीं अधिक आनंद खुद को लूटाकर सुख अर्जित करने में है. तुम्हारे हिस्से में संपत्ति का अर्जन नहीं, सुख का अर्जन है और इसका विसर्जन ही तुम्हारे सज्जनता का आधार है.'
आशुतोष राणा का लाइफ मंत्रा
आगे बताया कि वास्तव में किस तरह के लोग सुखी रहते हैं. उन्होंने कहा,'संपन्न व्यक्ति सुखी भी हो, ये आवश्यक नहीं है,लेकिन सुखी व्यक्ति हमेशा ही संपन्न व्यक्ति की श्रेणी में रखा जाता है.आशुतोष राणा ने शिव तांडव सुना,जिससे उन्हें भाव विभोर कर दिया.महाराज का आशीर्वाद लिया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पत्नी रेणुका शहाणे का भी जिक्र किया.
प्रेमानंद महाराज से की थी मुलाकात
दर्शन करते हुए राणा ने प्रेमानंद महाराज से कहा,'आपकी दृष्टि पड़ने मात्र से ही मैं सेनेटाइज हो गया. बातों को विराम देने से पहले उन्होंने आलोक श्रीवास्तव के भाषानुवाद से उत्पन्न 'शिव तांडव'भी सुनाया. राणा ने बताया कि परम ज्ञानी रावण की रचना को आसान शब्दों में इसलिए रचा गया ताकि आम जन तक ये पहुंच सके. महाराज के आग्रह पर उन्होंने सरल तरीके से 'शिव तांडव'सुनाया.
टीम के साथ मिलकर टाइगर श्रॉफ ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, काटा बड़ा सा केक, VIDEO
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता
लगभग 10 मिनट तक राणा उनके आश्रम में रहे और उन्होंने पत्नी रेणुका शहाणे और छोटे बेटे का भी जिक्र किया. कहा- 'मेरी पत्नी और बेटा आपको रोज सुनते हैं.। उन्होंने आपके स्वास्थ्य की कामना की है. लेकिन लग नहीं रहा कि आप अस्वस्थ हैं. आप तो हमें परम स्वस्थ लग रहे हैं. इस पर प्रेमानंद महाराज ने हंसते हुए कहा- .हमारी रोज डायलिसिस होती है.शरीर अगर अस्वस्थ है और मन स्वस्थ है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. इस पर राणा ने कहा- 'महाराज, हमें आप शरीर, मन और आत्मा सभी तरह से स्वस्थ लगते हैं. प्रेमानंद महाराज के दर्शन के दौरान आशुतोष राणा ने अपने गुरु को भी याद किया.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.