trendingNow12659208
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

सासू मां वीना कौशल संग महाकुंभ पहुंचीं कैटरीना कैफ, लगाई आस्था की डुबकी, बोलीं- यहां की एनर्जी कमाल है

विक्की कौशल की Chhaava बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. वहीं, दूसरी ओर कैटरीना कैफ बहू होने का पूरा फर्ज निभा रही हैं. एक्ट्रेस अपनी सासू मां को लेकर महाकुंभ आस्था के पर्व में शामिल होने पहुंचीं. दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री कैमरे में कैद हुई.  

कैटरीना कैफ और वीणा कौशल
कैटरीना कैफ और वीणा कौशल
Shipra Saxena|Updated: Feb 24, 2025, 06:58 PM IST
Share

Katrina Kaif in Maha Kumbh Mela: अक्षय कुमार के बाद कैटरीना कैफ सास वीना कौशल के साथ महाकुंभ पहुंचीं. एक्ट्रेस की उनकी सासू मां के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें कैटरीना अपनी सास वीना कौशल के साथ आस्था के इस महापर्व में डुबकी लगाने आईं. इस दौरान एक्ट्रेस और विक्की कौशल की मां वीणा कौशल ने पूज्य स्वामी चिदानंद का आशीर्वाद लिया.

सास-बहू पहुंचीं महाकुंभ
कैटरीना कैफ और वीना कौशल की इस मौके पर भक्ति में डूबी नजर आईं. इस मौके पर कैटरीना ने लाइट पिंक कलर का सूट पहना तो वहीं उनकी सासू मां नीले रंग का कॉटन का सूट पहने दिखीं. इन दोनों सास-बहू की जोड़ी ने साध्वी भगवती और पूज्य स्वामीजी का आशीर्वाद लिया. इन तस्वीरों को परमार्थ निकेतन के एक्स पर शेयर किया गया है. देखिए ये फोटोज.

 

22 साल पुरानी वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसे नहीं मिल रहा था कोई डिस्ट्रीब्यूटर, खुद को कोस रहे थे मेकर्स,  5वें दिन तोड़े रिकॉर्ड्स, 12 करोड़ के बजट में छापे 43 करोड़

यहां की एनर्जी कमाल की है
कैटरीना कैफ ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा- 'मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. ये बहुत सुंदर जगह है. मैं उनके बात कर रही हूं और उनकी आर्शीवाद ले रही हूं. एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि महाकुंभ में उन्हें सबसे अच्छा क्या लगा. इसका जवाब देते हुए कैटरीना ने कहा कि वो बस कुछ देर पहले ही यहां पहुंचीं है. धीरे-धीरे एक्सप्लोर कर रही हैं. लेकिन यहां की जो ब्यूटी और एनर्जी है वो कमाल की है.' 

 

 

2 घंटा 8 मिनट की वो मिस्ट्री थ्रिलर हॉरर फिल्म, जवान लड़की की मिली खोपड़ी, लाल फ्रिज से जुड़ा रहस्य, देख निकल जाएगी चीख 

त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
कैटरीना कैफ और वीना कौशल ने इस दौरान त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. इन दोनों का डुबकी लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों सास-बहू की केमिस्ट्री भी दमदार लगी और दोनों भक्ति भाव में सराबोर नजर आईं. हालांकि इस दौरान विक्की कौशल कहीं नहीं दिखे. दरअसल, विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' कुछ दिनों पहले रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसों की बरसात कर रही है. ऐस में कैटरीना अपनी सासू को महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने खुद लेकर पहुंचीं.

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal 
पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

Read More
{}{}