Katrina Kaif in Maha Kumbh Mela: अक्षय कुमार के बाद कैटरीना कैफ सास वीना कौशल के साथ महाकुंभ पहुंचीं. एक्ट्रेस की उनकी सासू मां के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें कैटरीना अपनी सास वीना कौशल के साथ आस्था के इस महापर्व में डुबकी लगाने आईं. इस दौरान एक्ट्रेस और विक्की कौशल की मां वीणा कौशल ने पूज्य स्वामी चिदानंद का आशीर्वाद लिया.
सास-बहू पहुंचीं महाकुंभ
कैटरीना कैफ और वीना कौशल की इस मौके पर भक्ति में डूबी नजर आईं. इस मौके पर कैटरीना ने लाइट पिंक कलर का सूट पहना तो वहीं उनकी सासू मां नीले रंग का कॉटन का सूट पहने दिखीं. इन दोनों सास-बहू की जोड़ी ने साध्वी भगवती और पूज्य स्वामीजी का आशीर्वाद लिया. इन तस्वीरों को परमार्थ निकेतन के एक्स पर शेयर किया गया है. देखिए ये फोटोज.
Katrina Kaif at Mahakumbh
Katrina Kaif visits Parmarth Niketan in Prayagraj, meeting @PujyaSwamiji & @SadhviBhagawati Ji. Her presence at #mahakumbhmela blends spirituality with entertainment, inspiring youth to reconnect with their roots. #Mahakumbh #KatrinaKaif pic.twitter.com/FBdSX1Sxtj— Parmarth Niketan (@ParmarthNiketan) February 24, 2025
यहां की एनर्जी कमाल की है
कैटरीना कैफ ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा- 'मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. ये बहुत सुंदर जगह है. मैं उनके बात कर रही हूं और उनकी आर्शीवाद ले रही हूं. एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि महाकुंभ में उन्हें सबसे अच्छा क्या लगा. इसका जवाब देते हुए कैटरीना ने कहा कि वो बस कुछ देर पहले ही यहां पहुंचीं है. धीरे-धीरे एक्सप्लोर कर रही हैं. लेकिन यहां की जो ब्यूटी और एनर्जी है वो कमाल की है.'
Katrina Kaif @KatrinaKaifFB and her mother-in-law, Mrs. #VeenaKaushal, took a holy dip at the sacred #Sangam during the Mahakumbh festival in the presence of Pujya @SadhviBhagawati Ji. A truly divine experience. #Mahakumbh #KatrinaKaif #Sangam #DivineExperience #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/2sbjOQ4Py4
— Parmarth Niketan (@ParmarthNiketan) February 24, 2025
#WATCH | Uttar Pradesh: Actress Katrina Kaif reaches Prayagraj to participate in Maha Kumbh Mela.
She says "I am very fortunate that I could come here this time. I am really happy and grateful. I met Swami Chidanand Saraswati and took his blessings. I am just starting my… pic.twitter.com/eV3vdkI36R
— ANI (@ANI) February 24, 2025
त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
कैटरीना कैफ और वीना कौशल ने इस दौरान त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. इन दोनों का डुबकी लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों सास-बहू की केमिस्ट्री भी दमदार लगी और दोनों भक्ति भाव में सराबोर नजर आईं. हालांकि इस दौरान विक्की कौशल कहीं नहीं दिखे. दरअसल, विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' कुछ दिनों पहले रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसों की बरसात कर रही है. ऐस में कैटरीना अपनी सासू को महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने खुद लेकर पहुंचीं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal
पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.