Chhaava Box Office Collection Day 30: विक्की कौशल की छावा को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 30 दिन पूरे हो चुके हैं. इस फिल्म ने बीते 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दिया था. रिलीज के बाद से लगातार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड ही तोड़े हैं. विक्की कौशल की ये फिल्म छत्रति संभाजी महाराज की जिंदगी पर बेस्ड है. हाल ही में नई फिल्म के रिलीज होने के बाद भी विक्की की फिल्म की कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा है और रिपोर्ट्स की मानें तो 5th वीकेंड के शनिवार को छावा ने अच्छी खासी कमाई की है.
शनिवार को छावा ने की छप्परफाड़ कमाई
छावा की कहानी और जबरदस्त एक्शन सीन को लोग काफी एन्जॉय कर रहे हैं. वहीं विक्की कौशल की एक्टिंग को लोग खूब सराह रहे हैं. बता दें कि छावा के साथ ही विक्की ने अपनी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक को भी पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में छावा अब उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की इस फिल्म की रफ्तार दिन बीतने के साथ ही साथ बढ़ती जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की कौशल की फिल्म ने 5th शनिवार को 6.5 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म ने हिंदी मार्केट में कुल 512 करोड़ कमा डाले हैं. वहीं तेलुगू वर्जन में भी इस फिल्म ने काफी कमाई की है. ऐसे में छावा की टोटल कमाई और भी होगी.
आमिर अली ने 'मिस्ट्री गर्ल' संग खेली होली, भरी महफिल में किया किस, ट्रोल्स बोले, 'संजीदा बच गई'
छावा तोड़ेगा शाहरुख खान की इस फिल्म का रिकॉर्ड?
5वें हफ्ते में कमाई के मामले में छावा ने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को तो पीछे ही छोड़ दिया है. इसी के साथ छावा हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों की लिस्ट में 6ठे पायदान (हिंदी वर्जन वाली फिल्में) पर है. बता दें कि ये फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में आई थी. इसके अलावा छावा जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.