Chhaava Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म 'छावा' इन दिनों थिएटर में धमाल मचा रही है. इस फिल्म को वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) को रिलीज किया गया था. 'छावा' में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभाया है और उनके साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) संभाजी की पत्नी महारानी येसूबाई के रोल में नजर आ रही हैं. फिल्म को रिलीज हुए चार दिन बीत गए हैं और इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. तीन दिनों तक तो इस फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है, तो आइए जानते हैं कि फिल्म 'छावा' ने अपने चौथे दिन कितना कलेक्शन किया है.
चौथे दिन कमाई में गिरावट दर्ज
फिल्म 'छावा' का निर्देशन 'लक्ष्मण उतेकर' ने किया है. इस फिल्म ने पहले दिन वैलेंटाइन डे पर तो अच्छा कलेक्शन किया, लेकिन सोमवार को कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'छावा' की कमाई में मंडे को 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म ने चौथे दिन 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. बता दें कि 4 दिनों में इस फिल्म ने 140.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं दुनियाभर में इस फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में 164.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
1997 की इस फिल्म से चमक गई थी गोविंदा की किस्मत, बॉक्स ऑफिस पर कमाई से मचाया तहलका, रेटिंग भी है 6.6
पहले दिन तोड़ा गली बॉय का रिकॉर्ड
बता दें कि बीते शुक्रवार को फिल्म ने 31 करोड़ रुपये की कमाई की थी और फिल्म गली बॉय का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. फिल्म गली बॉय ने 16.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. फिल्म रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने चार दिनों में अपना बजट निकाल लिया है.
अब तक की कमाई
पहले दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई
दूसरे दिन 37 करोड़ रुपये की कमाई
तीसरे दिन 48.5 करोड़ रुपये की कमाई
चौथे दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.