Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की नई फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ना सिर्फ वीकेंड बल्कि वीकडेज में भी छावा अच्छी-खासी कमाई ले रही है. दिन बीतने के साथ-साथ ये फिल्म एक से एक रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. रिलीज के चौथे हफ्ते में भी छावा का जलवा देखने को मिला है और इसी के साथ इसने नए रिकॉर्ड बना डाले हैं. डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन को भी शिकस्त दे डाली है.
रुकने का नाम नहीं ले रही है छावा की कमाई
Sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार अब तक छावा ने डोमेस्टिक लेवल पर कुल 526.05 करोड़ रुपये की कमाई की है. तेलुगू वर्जन में इस फिल्म ने 8.25 की कमाई की है. प्रभास की फिल्म ने 511 करोड़ की कमाई की थी. शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 524.53 करोड़, सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने 525.7 करोड़ की कमाई की थी. बात की जाए अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रुल की तो ये अभी तक की सबसे ज्याद कमाई जाने वाली फिल्म है. इस फिल्म का ऑलटाइम कलेक्शन 835.36 करोड़ रही है.
नीचे देखें बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई (हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्में) करने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट:
पुष्पा 2: 835.36 करोड़
स्त्री 2: 625.27 करोड़
जवान: 584 करोड़
गदर 2: 525.7 करोड़
पठान: 524.53 करोड़
छावा: 526.05 (Still Running)
बाहुबली 2 हिंदी: 511 करोड़
एनिमल: 505 करोड़
छावा के लिए आगे भी मैदान रहेगा साफ
बता दें कि आने वाले कुछ दिनों में कोई बड़ी फिल्म नहीं आ रही है. ऐसे में छावा आसानी से कुछ दिन और कमाई कर सकती है. बात की जाए छावा की तो इस फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और डाइना पेंटी ने अहम रोल निभाया है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में आई है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.