trendingNow12140896
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' से लेडी गैंगस्टर कंचन कोम्बडी का फर्स्ट लुक आउट, दमदार नजर आ रही हैं छाया कदम

Chhaya Kadam in Madgaon Express:  फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में नोरा फतेही और छाया कदम जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. फिल्म में छाया का किरदार बहुत खास होने वाला है. देखें उनका पहला लुक.

फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' से लेडी गैंगस्टर कंचन कोम्बडी का फर्स्ट लुक आउट, दमदार नजर आ रही हैं छाया कदम
Geetu Katyal|Updated: Mar 04, 2024, 07:28 PM IST
Share

Chhaya Kadam in Madgaon Express: फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' (Madgaon Express) के ट्रेलर का काउंटडाउन जबरदस्त चल रहा है. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट हमेशा कुछ हटके बनाने में माहिर हैं. इस बार भी उन्होंने सबका ध्यान खींचा है. फिल्म की टैलेंटेड कास्ट में दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, नोरा फतेही, उपेन्द्र लिमये, और छाया कदम (Chhaya Kadam) हैं. सभी किरदार सॉलिड होंगे.

कंचन कोंबडी का लुक है खास

मडगांव एक्सप्रेस में कंचन कोंबडी के लुक ने एक अलग ही उत्सुकता और तारीफों का माहौल बना दिया है. छाया कदम (Chhaya Kadam) का स्वैग देख कहना गलत नहीं होगा की सच में कंचन कोम्बडी मडगांव एक्सप्रेस की दुनिया में धूम मचाने के लिए तैयार है. एक्सेल एंटरटेनमेंट ने गैंगस्टर स्टाइल को एक बेहद शानदार फैशन स्टेटमेंट में बदल दिया है.

इस फिल्म का ट्रेलर आने में सिर्फ एक ही दिन बाकी है, जो एक अनोखा होने वाला है. कंचन कोम्बडी की एंट्री से कहानी और भी खास बन गई है. फिल्म अब एक्साइटमेंट की एक दौड़ती ट्रेन में बदल गई है. वहीं,  दर्शक भी बंधे हुए हैं और बेसब्री से मैडनेस से भरी इस कहानी को देखने का इंतजार कर रहे हैं.

कुणाल खेमू के निर्देशन की पहली फिल्म

फुकरे, रॉक ऑन और डॉन जैसी हिट फिल्मों के मास्टरमाइंड और कुणाल खेमू के निर्देशन की पहली फिल्म मडगांव एक्सप्रेस तीन बचपन के दोस्तों की यात्रा दिखाती है, जो गोवा के सफर पर निकलते हैं पर ये पूरी तरह से उल्टा हो जाता है. कुणाल खेमू द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Read More
{}{}