Chiranjeevi Honoured with Padma Vibhushan: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार की शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मेगास्टार कोनिडेला चिंरजीवी (Chiranjeevi) समेत कई हस्तियों को पद्म अवॉर्ड्स से सम्मानित किया. चिरंजीवी इस खास मौके पर अपनी पत्नी सुरेखा, बेटे राम चरण (Ram Charan) और बहू उपासना कोनिडेला के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे. चिरंजीवी के साथ-साथ इस साल गुजरे जमाने की एक्ट्रेस वैजयंतीमाला, मिथुन चक्रवर्ती, विजयकांत और उषा उत्थुप को भी पद्म अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है.
चिरंजीवी को मिला पद्म विभूषण का सम्मान
चिरंजीवी (Chiranjeevi Awards) के पद्म विभूषण सम्मान सेरेमनी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. न्यूज एजेंसी ANI के इस वीडियो में देख सकते हैं कि मेगास्टार चिरंजीवी ब्लैक कलर के बंदगला सूट में डैशिंग अंदाज के साथ राष्ट्रपति द्रौपर्दी मुर्मू से पद्म अवॉर्ड लेने पहुंचे थे. चिरंजीवी ने स्टेज पर जाने से पहले हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमस्कार किया और फिर वह पद्म अवॉर्ड लेने के लिए आगे बढ़े.
#WATCH | Delhi: President Droupadi Murmu confers Padma Vibhushan to Konidela Chiranjeevi in the field of Art. pic.twitter.com/dh1ehQJz8m
— ANI (@ANI) May 9, 2024
राम चरण ने पिता के लिए लिखा खास पोस्ट
पद्म विभूषण से चिरंजीवी (Chiranjeevi Photos) के सम्मानित होने की खुशी में राम चरण (Ram Charan Instagram) ने पिता के लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट लिखा है. राम चरण ने इंस्टाग्राम पर चिरंजीवी के साथ तस्वीरें पोस्ट करके लिखा है- बधाई डैड. आप पर बहुत गर्व है. राम चरण के इस पोस्ट पर उनकी पत्नी उपासना ने भी कमेंट किया है. साथ ही साथ फैंस ने भी कमेंट सेक्शन में बधाईयों का तांता लगा दिया है. राम चरण ने एक अन्य फोटो भी पिता चिरंजीवी के साथ पोस्ट की है, जिसमें दोनों बाप-बेटा पद्म अवॉर्ड हाथ में थामे दिखाई दे रहे हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.