trendingNow12681776
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'चेहरे में धंस गए थे कांच के टुकड़े बहता रहा खून...' गुस्से में सलमान खान ने इस को-एक्टर का कर दिया था ऐसा हाल, बोले- छोड़कर चले गए

Chori Chori Chupke Chupke फिल्म में सलमान खान के साथ काम कर चुके एक्टर ने बड़ा खुलासा किया है. इन्होंने सलमान के ऊपर बात करते हुए कहा कि गुस्से में कांच के फ्रेम के पास फेंक दिया था. मेरा खून बहता रहा वो वहां से चले गए थे.  

सलमान खान और आदि ईरानी
सलमान खान और आदि ईरानी
Shipra Saxena|Updated: Mar 15, 2025, 06:51 PM IST
Share

Adi Irani Allegation on Salman Khan: सलमान खान के साथ कई सारी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर आदि ईरानी ने एक्टर को ऊपर बड़ा आरोप लगाया है. एक्टर ने कहा कि शूटिंग के दौरान हुए हादसे में उनके चेहरे से खून निकल रहा था लेकिन सलमान खान उन्हें उसी हालत में छोड़कर वहां से चले गए थे. आदि ने कहा कि सलमान ने उन्हें गुस्से में कांच के फ्रेम के पास फेंक दिया था जिसकी वजह से उनके चेहरे में कांच के टुकड़े धंस गए थे. आदि के इस बयान ने हंगामा मचा दिया है.

मूड के हिसाब से सब कुछ होता था
अरुणा ईरानी के भाई आदि ईरानी ने सलमान खान के साथ 'चोरी-चोरी चुपके चुपके' फिल्म में काम किया है.हाल ही में दिए इंटरव्यू में सालों बाद आदि ने बताया कि एक्टर का फिल्म के सेट पर औरआसपास के लोगों के साथ रवैया कैसा था. आदि ने कहा- 'उनका सब अपनी शर्तों और मूड के हिसाब से सब कुछ होता था. अगर वो कुछ करने के लिए तैयार नहीं होते तो वो उसे नहीं करते थे. एक्टर ने कहा कि ये उनका घमंड नहीं बल्कि बचपना था.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Adi Irani (@adi_irani)

मुझे कांच के फ्रेम के पास फेंका
आदि ने पुरानी बात याद करते हुए कहा कि 'चोरी चोरी चुपके चुपके शूटिंग के दौरान सलमान खान ने मुझे कांच के फ्रेम के पास फेंक दिया था. कांच के टुकड़ों से मेरा चेहरा घायल हो गया था. चेहरे से खून बह रहा था. बहुत बुरा हाल हुआ था. अगर मैंने ना कहा होता तो शूटिंग रद्द हो जाती. शूटिंग 1-2 महीने तक रुक जाती. मेकर्स को करोड़ों का नुकसान होता. लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. निर्माता का साथ दिया.'

क्या है गौरी स्प्रैट में ऐसा खास,जिसके प्यार में दीवाना हुआ 60 साल का ये 'ससुर', दो बार ले चुका तलाक और तीन बच्चों का है बाप

कुछ नहीं बोला और चला गया

जब एक्टर से सलमान खान के रिएक्शन के बारे में पूछा तो आदि ईरानी ने कहा कि 'जब लगा तो वो पहले बाहर निकल गया था. ना सॉरी कहा और ना ही कुछ और. खून तो देखा निकलता हुआ लेकिन कुछ नहीं कहा. अपने कमरे में जाकर बैठ गया. उस वक्त वो गुस्से में थे. लेकिन दूसरे दिन जब मैं शूटिंग पर आया तो उन्होंने कहा कि 'आदि मुझे सच में बुरा लग रहा है. मैं तुम्हारीं आंखों में भी नहीं देख सकता.' आपको बता दें, आदि ईरानी ने 'बेटा', 'बाजीगर', 'अनाड़ी नंबर 1', 'ए वेडनस डे' जैसी फिल्मों में काम किया है.

 

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबरों और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

 

 

 

Read More
{}{}