trendingNow12473858
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'सिटाडेल: हनी बनी' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज, एक्शन अवतार में नजर आए वरुण और सामंथा

Citadel Honey Bunny सीरीज का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में वरुण धवन और सामंथा जबरदस्त एक्शन करते नजर आए. जिसके बाद फैंस इसे देखने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.

वरुण धवन और सामंथा
वरुण धवन और सामंथा
Shipra Saxena|Updated: Oct 15, 2024, 06:35 PM IST
Share

Citadel Honey Bunny Trailer: प्राइम वीडियो ने ओरिजिनल सीरीज, सिटाडेल: हनी बनी का दमदार और एक्शन से भरपूर ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. सिटाडेल की दुनिया वाली भारतीय सीरीज का निर्देशन राज और डीके (राज निदिमोरू और कृष्णा डीके) ने किया है और इसे सीता आर. मेनन के साथ राज और डीके ने लिखा है. ये ट्रेलर 90 के दशक की जीवंत पृष्ठभूमि पर आधारित एक रोमांचक और दिलचस्प स्पाई थ्रिलर की झलक देता है, जिसमें धमाकेदार एक्शन, हाई-ऑक्टेन स्टंट्स और रोमांच से भरपूर पल शामिल हैं.

 

धमाकेदार है कहानी

कहानी में स्टंटमैन बने (वरुण धवन) हनी (समांथा) को एक साइड गिग के लिए भर्ती करता है, जिसके बाद वे एक्शन, जासूसी और धोखे की दुनिया में फंस जाते हैं. सालों बाद, जब उनका खतरनाक अतीत सामने आता है, तो अलग हो चुके हनी और बनी को अपनी बेटी नादिया की सुरक्षा के लिए फिर से एक साथ मिलकर लड़ना पड़ता है. प्राइम वीडियो, इंडिया के ओरिजिनल्स के प्रमुख निखिल मधोक ने कहा, 'टीजर को मिली जबरदस्त रिस्पांस के बाद, शो को लेकर एक्साइटमेंट हर दिन बढ़ रही है, और वरुण, समांथा और राज एंड डीके के फैंस 7 नवंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.'

अंबानी खानदान की छोटी बहू राधिका मर्चेंट से टीवी की पार्वती तक, ये 9 हसीनाएं 'अमर सुहाग' के लिए रखेंगी पहला करवाचौथ

 

 

 

 

राज और डीके ने कहा, सिटाडेल: हनी बनी हमारे लिए एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, क्योंकि इसने हमें जासूसों और जासूसी की एक बड़ी, अभूतपूर्व दुनिया का हिस्सा बनने का मौका दिया है, जिसे पहले कभी नहीं किया गया था या यहां तक ​​कि प्रयास भी नहीं किया गया था.'

अब तक का सबसे अलग रोल

वरुण धवन ने कहा- 'बनी मेरे द्वारा निभाए गए अब तक के किसी भी किरदार से बिल्कुल अलग है. एक जासूस के रूप में, वह न केवल दोहरी जिंदगी जीता है, बल्कि उसकी शख्सियत के हर पहलू के दो अलग-अलग पहलू हैं, जो मेरे लिए एक एक्टर के रूप में बेहद रोमांचक था. जबरदस्त स्टंट और ऐम्प-अप एक्शन सीन्स के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होना पड़ा, जिससे ये मेरे अब तक के सबसे चैलेंजिंग रोल बन गया.' 

 


 
समांथा ने कहा- 'एक्शन से भरपूर एंटरटेनर का हिस्सा बनने का मौका, जिसमें मनोरंजक  कहानी, गहरे किरदार, और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट और स्टंट्स हैं, साथ ही जुड़ी हुई स्पाई कहानियां वजह है कि मुझे प्रोजेक्ट की ओर खींच लाई. हनी का रोल मेरे करियर के सबसे महत्वपूर्ण किरदारों में से एक बन गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस सीरीज का भरपूर आनंद लेंगे, सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि उन कई देशों और क्षेत्रों में भी जहाँ इसे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा.'

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}