trendingNow12702660
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘फिल्म का कोई भी हिस्सा...’, मोहनलाल की 'एल2: एम्पुरान' को मिला कांग्रेस का सपोर्ट, विधायक रमेश चेन्निथला ने कही ये बात

L2 Empuraan Controversy: पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल की फिल्म 'एल2: एम्पुरान' को सिनेमाघरों में आने के बाद से विरोध का सामना करना पड़ रहा है. आरएसएस ने फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति जाहिर की. इसके बाद सेंसर बोर्ड ने कुछ कट्स लगाने को कहां. अब इस मामले में कांग्रेस विधायक रमेश चेन्निथला बी कूद पड़े हैं. उन्होंने कहा...

Ramesh Chennithala On L2 Empuraan CBFC Cuts
Ramesh Chennithala On L2 Empuraan CBFC Cuts
Vandana Saini|Updated: Apr 02, 2025, 06:56 AM IST
Share

Ramesh Chennithala On L2 Empuraan CBFC Cuts: 27 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली मलयालम मेगास्टार मोहनलाल की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'एल2: एम्पुरान' को लेकर बड़ा विवाद चल रहा है. फिल्म को आरएसएस के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही फिल्म के बड़े पर्दे पर आने के बाद सेंसर बोर्ड ने दोबारा इसका रिव्यू करने के बाद इसमें 17 कट्स भी सुझाए थे. हालांकि, फिल्म को कांग्रेस पार्टी का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. हाल ही में कांग्रेस विधायक रमेश चेन्निथला ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की. 

उन्होंन मंगलवार को फिल्म देखने के बाद एक्टर और राइटर मुरली गोपी को बधाई दी. साथ ही, सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म में किए गए बदलावों की आलोचना की. विधायक चेन्निथला ने लोगों से फिल्म देखने की अपील करते हुए कहा कि सेंसर बोर्ड को इसमें कोई कट नहीं लगाना चाहिए था. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर ये राजनीतिक कारणों से किया गया है, तो ये गलत है. चेन्निथला ने कहा कि जब उनकी सरकार सत्ता में थी, तब कई ऐसी फिल्में आईं, जो सरकार के खिलाफ थीं. 

केरल के मुख्यमंत्री का समर्थन

साथ ही उन्होंने कहा, 'उन्होंने कभी सेंसरशिप का सहारा नहीं लिया. उन्होंने कहा कि फिल्में और कला समाज का आईना होती हैं और 'एंपुराण' किसी के खिलाफ नहीं है. इस फिल्म को बिना किसी रोक-टोक के लोगों तक पहुंचने देना चाहिए'. सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म के सीन्स को हटाने को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और इसे स्वतंत्र अभिव्यक्ति के खिलाफ बताया. इसके अलावा केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी फिल्म का समर्थन किया और कहा कि 'संघ परिवार' फिल्म के खिलाफ नफरत फैला रहा है. 

सलमान-शाहरुख के साथ कैसे हैं बॉबी देओल के रिश्ते? पहली बार बताया छुपा सच; शेयर किया एक पुराना किस्सा

संघ परिवार पर आरोप

मुख्यमंत्री ने शनिवार को ये फिल्म देखी और कहा कि इसके कुछ सीन्स से संघ परिवार नाराज है क्योंकि इसमें देश के इतिहास की एक भयानक घटना को दिखाया गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये फिल्म मलयालम सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है, लेकिन कुछ लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि फिल्म की आलोचना करने वाले लोग कलाकारों को धमका रहे हैं और फिल्म को दोबारा सेंसर करने का दबाव बना रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Phars Film (@pharsfilm)

फिल्म में बदलाव की घोषणा

साथ ही उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया. उनके मुताबिक, ये कला की स्वतंत्रता पर हमला है, जिसे रोकने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक समाज में हर नागरिक को अपनी बात कहने और फिल्में बनाने, देखने, पसंद करने या नापसंद करने का अधिकार है. फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने विवाद को देखते हुए कुछ बदलाव करने की घोषणा की है. खबरों के मुताबिक, 17 सीन हटाए जाएंगे, जिनमें दंगे और महिलाओं के खिलाफ हिंसा से जुड़े दृश्य शामिल हैं. मोहनलाल ने भी एक बयान में कहा कि कुछ सीन्स से उनके दर्शकों को दुख पहुंचा है इसलिए फिल्म से उन हिस्सों को हटा दिया जाएगा. 

बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता

विवादों के बावजूद 'एल2: एम्पुरान' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. ये फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में आई और पहले ही वीकेंड में 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई. दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के चलते ये नए रिकॉर्ड बना रही है. इस फिल्म का बजट लगभग 180 करोड़ रुपये है और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी रिलीज के 5वें दिन तक 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. ये मलयालम सिनेमा की सबसे तेज 200 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है.

Read More
{}{}