Criminal Justice Season 4 Teaser: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की मचअवेटेड सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4' का टीजर आ गया है. इस चंद सेकेंड के टीजर में पंकज त्रिपाठी एक बार फिर से वकील का चोला पहनकर ऐसा केस सुलझाते नजर आ रहे हैं जिसे सुलझाना अच्छे अच्छों की बस की बात नहीं है.
इस बार है फैमिली ड्रामा
इस सीरीज के टीजर ने फैंस का एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दिया है. इस टीजर में दिखाया गया है कि घंटी बजती है और पंकज त्रिपाठी तुरंत दरवाजा खोलते हैं. तभी सामने खड़ी सुरवीन चावला उनसे कहती हैं कि उन्हें एक वकील चाहिए. इसके बाद ये टीजर लस्ट, क्राइम और थ्रिल से भरा है. जिसमें पुलिस वालों के खोजी कुत्ते दौड़ते नजर आते हैं और टेबल पर रखे हुए तीन खंजर नजर आते हैं. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये सीरीज एक और मर्डर केस की है.
टीजर हो रहा वायरल
इस टीजर को जियोहॉटस्टार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए लिखा है- 'सीधा और सिंपल महादेव मिश्रा जी के स्लेबस में है ही नहीं.आपके फेवरेट वकील साहब आर रहे हैं कोर्टरूम में वापस. जियोजॉटस्टार पर क्रिमिनल जस्टिस - ए फैमिली मैटर. 22 मई को जियोहॉटस्टार पर.'
बॉलीवुड में डेब्यू करेगी अजय देवगन की बेटी? 'फैमिली मैन 3' एक्टर रोहित बासफोर का निधन
अब तक आ चुके 3 सीजन
इस पॉपुलर और मस्ट वॉच सीरीज के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं. इन तीनों सीजन को फैंस का खूब प्यार और सपोर्ट मिला. इसका पहला सीजन साल 2019 में आया था जिसमें पंकज त्रिपाठी के अलावा विक्रांत मैसी लीड रोल में थे. इसके बाद कीर्ति कुल्हाड़ी दूसरे सीजन में, इसके बाद साल 2022 में तीसरा सीजन आया. इन तीनों ही सीजन की कहानी एकदम दमदार और एक दूसरे से बिल्कुल अलग थीं. ऐसे में सीजन 4 का बेसब्री से फैंस इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद अब सामने आई तारीख ने फऐंस के एक्साइटमेंट लेवल को और भी ज्यादा हाई कर दिया.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.