trendingNow12681725
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे डेविड वार्नर, पुष्पा के मेकर्स ने लगाया दांव, फिल्म के फर्स्ट लुक ने फैंस को किया इम्प्रेस

David Warner Debut Movie: क्रिकेट और सिनेमा का आपस में काफी पुराना गहरा कनेक्शन है. इंडस्ट्री के कई क्रिकेटरों ने बॉलीवुड हसीनाओं से शादी की है और कई ने एक्टिंग की दुनिया में भी हाथ आजमाया है. ऐसे में अब एक और क्रिकेटर सिनेमा की दुनिया में अपना जादू चलाने वाला है. 

David Warner
David Warner
Kajol Gupta |Updated: Mar 15, 2025, 05:57 PM IST
Share

David Warner Debut Movie: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर खेल जगत के बाद अब फिल्म जगत में अभिनय का जादू चलाते नजर आएंगे. वॉर्नर निर्देशक वेंकी कुदुमुला की अपकमिंग एक्शन -ड्रामा ‘रॉबिनहुड’ के साथ डेब्यू को तैयार हैं. वार्नर ने कहा कि फिल्म में काम करने को लेकर वह उत्साहित हैं. निर्देशक वेंकी कुदुमुला की अपकमिंग तेलुगू एक्शन रॉबिनहुड का निर्माण करने वाले प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर का भारतीय सिनेमा की दुनिया में स्वागत किया.

जारी किया पोस्टर 
एक्स हैंडल पर प्रोडक्शन हाउस ने वार्नर का एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा कि ग्राउंड पर चमकने और अपनी छाप छोड़ने के बाद, अब उनके लिए रॉबिनहुड के साथ सिल्वर स्क्रीन पर चमकने का समय आ गया है. हम डेविड वार्नर को एक रोमांचक कैमियो के रूप में पेश कर रहे हैं. रॉबिनहुड 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रॉबिनहुड के जरिए भारतीय सिनेमा में पदार्पण करने जा रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज डेविड वार्नर ने कहा, इस फिल्म की शूटिंग में बहुत मजा आया. भारतीय सिनेमा में मैं आ रहा हूं. फिल्म में काम करने को लेकर उत्साहित हूं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

वाई रविशंकर ने दी थी शामिल होने की जानकारी 
इससे पहले अभिनेता नितिन के मुख्य भूमिका वाली फिल्म के निर्माता वाई रविशंकर ने डेविड के शामिल होने की जानकारी दी थी. अभिनेता जीवी प्रकाश की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘किंग्स्टन’ के प्रमोशन इवेंट के दौरान जब एक एंकर ने निर्माता वाई रविशंकर से उनकी फिल्म ‘रॉबिनहुड’ के बारे में अपडेट मांगा, तब उन्होंने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने फैंस और फिल्म प्रेमियों की खुशी के लिए फिल्म में कैमियो किया है. निर्माता ने बिना उनकी अनुमति के जानकारी का खुलासा करने के लिए निर्देशक वेंकी कुदुमुला से माफी भी मांगी.

भारतीय सिनेमा में लॉन्च करने की खुशी 
उन्होंने कहा कि हमें ‘रॉबिनहुड’ के साथ डेविड वार्नर को भारतीय सिनेमा में लॉन्च करने की बहुत खुशी है. रॉबिनहुड में अभिनेता नितिन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वह संगीत निर्देशक जी वी प्रकाश की अपकमिंग हॉरर फंतासी किंग्स्टन के प्रमोशन इवेंट में अपनी टीम के साथ शामिल हुए. जैसा कि टाइटल से पता चलता है, रॉबिनहुड में नितिन एक चोर की भूमिका में हैं, जो अमीर घरों से चोरी करके गरीबों में उस धन को बांट देता है. फिल्म में अभिनेता के किरदार का नाम हनी सिंह है. फिल्म में नितिन के किरदार पर नजर डालें तो यह एक साहसी व्यक्ति कि कहानी है, जो निडर है और सही गलत के नाम पर किसी से भी भिड़ने को तैयार है. (एजेंसी) 

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबरों और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}