trendingNow12856950
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

DDLJ का ग्रीन लहंगा, ऐश्वर्या की कान्स साड़ी...मनीष मल्होत्रा ने शोकेस किए अपने आइकॉनिक आउटफिट्स

दिल्ली में इंडिया कॉउचर वीक के दौरान मनीष मल्होत्रा ने अपनी आइकॉनिक ड्रेसेस का प्रदर्शन किया, जिसमें काजोल का ग्रीन लहंगा और बोले चुड़िया वाला पिंक शरारा भी शामिल था.  

DDLJ का ग्रीन लहंगा, ऐश्वर्या की कान्स साड़ी...मनीष मल्होत्रा ने शोकेस किए अपने आइकॉनिक आउटफिट्स
Swati Singh|Updated: Jul 27, 2025, 11:59 AM IST
Share

फैशन और ग्लैमरस दुनिया का बड़ा इवेंट इंडिया कोचर वीक 2025 इस समय राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रहा है, जिसमें देश-विदेश से दिग्गज सितारे शामिल हो रहे हैं. भारत के मशहूर डिजाइनर के तौर पर पहचाने जाने वाले मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए आउटफिट्स काफी खूबसूरत और आकर्षित करने वाले होते हैं. इस समारोह में मनीष मल्होत्रा ने अपने अब तक के बॉलीवुड कुछ प्रसिद्ध डिजाइनर कपड़ों को प्रदर्शनी में शामिल किया, जिसमें फिल्मों में ऐश्वर्या राय से लेकर करीना कपूर द्वारा पहने गए ड्रेसेस शामिल रहे. इस दौरान मनीष मल्होत्रा के लिए ब्राजीलियन सुपरमॉडल एलेसेंड्रा एम्ब्रोसियो मुख्य मॉडल के रूप में शामिल हुईं और उन्होंने उनके लिए रैंप वॉक किया. 

मनीष मल्होत्रा ने शोकेस किया डिजाइन

फैशन समारोह इंडिया कोचर वीक 2025 के दौरान मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए बॉलीवुड के सबसे चर्चित आउटफिट्स की प्रदर्शनी लगाई गई. इसमें 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में सिमरन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री काजोल का हरा लहंगा शामिल रहा. वहीं 'कभी खुशी कभी गम' में पूह की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री करीना कपूर खान द्वारा पहने गए शरारा को भी शोकेस में रखा गया. इसके अलावा इसी साल आयोजित हुए कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या द्वारा पहनी गई साड़ी की भी प्रदर्शनी लगाई गई, जिसने काफी चर्चा बटोरी थी. इतनी ही नहीं मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए अन्य आइकॉनिक आउटफिट्स को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया, जो समारोह का प्रमुख केंद्र रहा.

शनिवार को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपना फैशन कलेक्शन पेश किया, जिसके लिए उन्होंने खासतौर से ब्राजीलियन सुपरमॉडल एलेसेंड्रा एम्ब्रोसियो को आमंत्रित किया था. अब रैंप वॉक करते हुए एलेसेंड्रा एम्ब्रोसियो का वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसमें उन्हें मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए व्हाइट मॉडर्न ड्रेस पहने देखा जा सकता है. वीडियो में मॉडल को फ्लाइंग किस करते हुए भी देखा जा सकता है.

Read More
{}{}