trendingNow12794605
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Deepika Padukone देंगी पिता को ये अनोखा तोहफा, पूरे देशभर के लिए लेकर आ रही हैं ये सौगात

दीपिका पादुकोण के फैंस अच्छी तरह जानते होंगे कि एक्ट्रेस नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस ने पिता प्रकाश पादुकोण को बैडमिंटन से जुड़ा ही एक खास  तोहफा दिया है.

Deepika Padukone देंगी पिता को ये अनोखा तोहफा, पूरे देशभर के लिए लेकर आ रही हैं ये सौगात
Bhawna Sahni|Updated: Jun 10, 2025, 02:51 PM IST
Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, उतनी ही अच्छी बैडमिंटन प्लेयर भी रह चुकी हैं. कम ही लोग जानत होंगे कि दीपिका नेशनल लेवल पर बैडमिंटन खेल चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वह बचपन से ही बैडमिंटन खेलते हुए बड़ी हुई हैं. इस खेल ने उनकी जिंदगी को एक नया आकार दिया है. ऐसे में वह चाहती हैं कि और लोग भी इस खेल से जुड़ें, इसके लिए उन्होंने अपने लिए पूरे देश में 'पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन' के 75 नए सेंटर खोलने का लक्ष्य रखा है.

दीपिका ने पिता के साथ शेयर की फोटो
दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने पापा प्रकाश पादुकोण के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. उनके पापा बैडमिंटन के जाने-माने खिलाड़ी रह चुके हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैंने बचपन में बैडमिंटन खेला है और मैंने खुद महसूस किया है कि यह खेल इंसान की जिंदगी को कई तरीकों से बदल सकता है, शारीरिक, मानसिक और भावनाओं से भी.'

देशभर में खुलेंगे 75 सेंटर

दीपिका ने बताया कि 'पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन' (PSB) के 75 नए सेंटर देशभर में खोले जा रहे हैं. PSB के जरिए हम चाहते हैं कि बैडमिंटन की खुशी और अनुशासन हर क्षेत्र के लोगों तक पहुंचे. हमारा मकसद है कि एक ऐसी पीढ़ी तैयार हो, जो सेहतमंद हो, ध्यान से काम करे और खेलों से प्रेरित हो.' प्रेस नोट में लिखा, 'पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन (PSB), जिसकी शुरुआत दीपिका पादुकोण ने की है और इसे उनके पिता व पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण मार्गदर्शन दे रहे हैं, ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. PSB अपने पहले ही साल में भारत के 18 शहरों में 75 से ज्यादा कोचिंग सेंटर्स शुरू करने जा रहा है.'

इन शहरों में खोले जाएंगे PSB
इन शहरों में बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, जयपुर, पुणे, नासिक, मैसूर, पानीपत, देहरादून, उदयपुर, कोयंबटूर, सांगली और सूरत जैसे शहर शामिल हैं.
प्रेस नोट में आगे कहा गया, ''बैडमिंटन फॉर ऑल' के मिशन के साथ PSB का लक्ष्य है कि साल के अंत तक 100 सेंटर्स और अगले तीन सालों में 250 सेंटर्स तक पहुंचा जाए.' नोट में आगे कहा गया, 'अकादमी का मकसद है कि अच्छी और किफायती बैडमिंटन कोचिंग हर किसी को मिल सके, चाहे वह किसी भी उम्र का हो.'

लोगों की मदद के लिए आगे आईं दीपिका
"प्रकाश पादुकोण के मार्गदर्शन में बनाई गई कोचिंग पद्धति के जरिए, यह संस्था देशभर के स्कूल के बच्चों और कामकाजी लोगों को बैडमिंटन से जोड़ना चाहती है, साथ ही, यह उन लोगों को भी मदद देना चाहती है जो बैडमिंटन कोच बनना चाहते हैं, ताकि उन्हें अच्छी ट्रेनिंग और एक स्थिर करियर मिल सके.' नोट में आगे लिखा गया, ''पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन' स्कूलों, संस्थाओं और पहले से मौजूद स्पोर्ट्स वेन्यू के साथ मिलकर छोटे-छोटे ट्रेनिंग सेंटर शुरू करता है. इन सेंटर्स से चुने गए अच्छे खिलाड़ी बेंगलुरु में मौजूद इसके तीन बड़े हाई-परफॉर्मेंस सेंटर्स में एडवांस ट्रेनिंग के लिए भेजे जाते हैं.' '100 से ज्यादा कोचों को एक खास ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के तहत तैयार किया गया है. साथ ही, PSB के पास सबसे आधुनिक सुविधाएं हैं. इससे उनकी कोचिंग में एक जैसा तरीका और अच्छी क्वालिटी बनी रहती है, और वह आने वाले समय के चैंपियन खिलाड़ियों को पहचानकर उनकी मदद कर सकते हैं.'

Read More
{}{}