trendingNow12789294
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

मेगा बजट फिल्म के बाद ‘कल्कि 2’ से भी कटा दीपिका का पत्ता? इन शर्तों पर करना चाहती हैं काम, जो मेकर्स को नहीं मंजूर

Deepika Padukone: कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण को लेकर एक खबर आई थी, जिसने सभी को चौंका दिया था कि एक मेगा बजट फिल्म उनके हाथ से इसलिए निकल गई क्योंकि डायरेक्टर उनको मुंह मांगी फीस नहीं दे रहा था. अब उनको लेकर एक और बड़ी खबर आ रही है कि ‘कल्कि 2’ से भी उनका पत्ता कट चुका है. क्या है सच्चाई चलिए जानते हैं. 

मेगा बजट फिल्म के बाद ‘कल्कि 2’ से भी कटा दीपिका का पत्ता
मेगा बजट फिल्म के बाद ‘कल्कि 2’ से भी कटा दीपिका का पत्ता
Vandana Saini|Updated: Jun 06, 2025, 10:25 AM IST
Share

Deepika Padukone Exits Kalki 2: कुछ दिन पहले खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण को संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' से हटा दिया गया है, जिसके पीछे की वजह थी मुंह मांगी फीस न मिलना. अब ताजा खबरों की मानें तो उन्हें प्रभास की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2' से भी बाहर किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि मां बनने के बाद दीपिका अब कम समय तक शूटिंग करना चाहती हैं और यही बात फिल्मों के सेट पर परेशानी पैदा कर रही है. 

हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसलिए जी न्यूज भी इसकी पुष्टि नहीं करता. एक इंस्टाग्राम पेज Bollywood.mobi की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका की कुछ डिमांड्स जैसे 8 घंटे की शूटिंग, ज्यादा फीस और फिल्म के मुनाफे में हिस्सा फिल्म मेकर्स को ठीक नहीं लगा. बताया जा रहा है कि इन्हीं चीजों से वांगा ने उन्हें 'स्पिरिट' से बाहर कर दिया. पिछले साल मां बनने के बाद अब दीपिका प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाना चाहती हैं. 

दीपिका से काफी नाराज हैं संदीप रेड्डी वांगा

इसीलिए उन्होंने काम के घंटों को कम करने की मांग की है. संदीप रेड्डी वांगा ने इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया था, जिसनें लिखा था, 'जब मैं किसी एक्टर को कहानी सुनाता हूं, तो मैं उस पर पूरी आस्था रखता हूं. लेकिन दीपिका ने जो किया, उससे उन्होंने खुद को ही बेनकाब किया है. आप खुद को फेमिनिस्ट कहती हैं और एक यंग एक्टर को नीचे दिखाकर मेरी कहानी को बाहर निकालती हैं?'.

Housefull 5 X Review: लोगों को कैसी लगी अक्षय कुमार की नई कॉमेडी फिल्म? धड़ाधड़ शेयर कर रहे रिव्यू, बोले- ‘बड़ा मजा आया..’

पोस्ट लिखकर जाहिर किया गुस्सा 

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'एक फिल्ममेकर के लिए उसकी फिल्म उसकी पूरी मेहनत होती है. आपने इसे समझा नहीं और शायद कभी समझेंगी भी नहीं. अगली बार पूरी कहानी बोलिए… क्योंकि मुझे अब फर्क नहीं पड़ता'. उन्होंने अपने पोस्ट में एक कहावत भी लिखी, 'खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे!'. जिससे साफ झलकता है कि वे दीपिका से काफी ज्यादा नाराज हैं. दीपिका के 'स्पिरिट' से बाहर होने के बाद फिल्म की लीड एक्ट्रेस के तौर पर तृप्ति डिमरी नजर आने वाली हैं. 

तृप्ति डिमरी ने ली दीपिका की जगह

तृप्ति 2023 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' में संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम कर चुकी हैं. साथ ही वो इस नई फिल्म  के लिए बेहद कम फीस भी चार्ज कर रही हैं. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'अब भी विश्वास नहीं हो रहा… इस सफर का हिस्सा बनने का मौका मिला, इसके लिए दिल से शुक्रिया. संदीप रेड्डी वांगा सर, आपकी सोच का हिस्सा बनने का अवसर पाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं'. अब देखना ये है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है. 

Read More
{}{}