trendingNow12776093
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

दीपिका पादुकोण को नहीं मिली मुंह मांगी फीस, तो ठुकराई मेगा बजट फिल्म, डायरेक्टर ने सरेआम कही ये बात..

Deepika Padukone: हाल ही में दीपिका पादुकोण को लेकर एक खबर सुर्खियों में छाई हुई हैं. जहां उन्होंने एक फिल्म को सिर्फ इसलिए ठुकरा दिया, क्योंकि उनको फिल्म में उनके साथ नजर आने वाले को-एक्टर के बराबर फीस नहीं मिल रही थी, जिसको लेकर डायरेक्टर ने नराजगी जाहिर की. 

मुंह मांगी फीस ने मिलने पर दीपिका ने ठुकराई मेगा बजट फिल्म
मुंह मांगी फीस ने मिलने पर दीपिका ने ठुकराई मेगा बजट फिल्म
Vandana Saini|Updated: May 28, 2025, 07:18 AM IST
Share

Deepika Padukone Rejected Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज भारत की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. साथ ही उन्होंने नाम इंडस्ट्री की हाइली पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में भी शामिल है. उन्होंने कभी भी फिल्म इंडस्ट्री में महिला एक्ट्रेसेस को कम पैसे मिलने मुद्दे पर चुप्पी नहीं साधी. हाल ही में फिल्म 'स्पिरिट' से उनके बाहर होने की खबरों के बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने एक फिल्म सिर्फ इसलिए ठुकरा दी क्योंकि उन्हें बराबर पैसे नहीं मिल रहे थे. 

हालांकि दीपिका ने अभी तक फिल्म से बाहर होने की बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की. फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर खुलकर नाराजही जाहिर की. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना अपने X (ट्विटर) हैंडर पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि एक एक्ट्रेस ने 'कम उम्र के एक्टर को नीचा दिखाया' और उनके प्रोजेक्ट से जुड़ी बातें पब्लिक कीं. उन्होंने लिखा, 'जब मैं किसी एक्टर को कहानी सुनाता हूं, तो उस पर पूरा भरोसा करता हूं'. 

डायरेक्टर ने सरेआम जाहिर की नाराजगी 

उन्होंने आगे लिखा, 'लेकिन इस तरह मेरी कहानी को किनारे करना और एक्टर्स को नीचे दिखाना – क्या यही फेमिनिज्म है?'. संदीप वांगा ने आगे लिखा, 'आपको समझ नहीं आया. आप समझेंगी भी नहीं. आप कभी नहीं समझ पाएंगी'. रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका को 'स्पिरिट' में प्रभास के अपोजिट कास्ट किया गया था, लेकिन अब 'एनिमल' फेम तृप्ति डिमरी इस रोल में नजर आ सकती हैं. खास बात ये है कि दीपिका को इस फिल्म के लिए करीब 20 करोड़ रुपये की फीस ऑफर की गई थी. 

सलमान खान के बाद आदित्य रॉय कपूर के घर में जबरन घुसी महिला, पुलिस ने दर्ज की शिकायत, 26 मई की रात..

20 करोड़ मांगी थी फीस 

इतना ही नहीं. ये उनके करियर की सबसे बड़ी फीस मानी जा रही थी. यहां तक कि ये उनके पति रणवीर सिंह की हालिया फीस से भी ज्यादा थी. जो पुराना इंटरव्यू सामने आया है, वो एक मीडिया हाउस के साथ था, जिसमें दीपिका ने बताया था कि उन्होंने एक फिल्म सिर्फ इसलिए छोड़ी क्योंकि उनके मांग निर्देशक पूरी नहीं कर सके. दीपिका ने कहा, 'मुझे फिल्म क्रिएटिवली बहुत पसंद आई थी, लेकिन जब मैंने अपनी फीस बताई तो डायरेक्टर ने कहा कि वो उतना नहीं दे सकते क्योंकि उन्हें मेल एक्टर की फीस भरनी है'. 

इसलिए ठुकरा दी फिल्म

तब दीपिका ने साफ कहा, 'ठीक है, टाटा-बाय-बाय, क्योंकि मुझे अपनी वेल्यू पता है'. दीपिका ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा कि उनका फैसला किसी अहंकार की वजह से नहीं था, बल्कि उसूलों के लिए था. उन्होंने बताया, 'मैं रात को ये सोचकर नहीं सो सकती थी कि मैंने फिल्म में बराबर योगदान दिया लेकिन मुझे कम पैसे मिले. मुझे ये बात मंज़ूर नहीं थी'. उनके मुताबिक, अगर एक महिला भी किसी फिल्म का बराबर हिस्सा है, तो उसे भी वही सम्मान और पैसा मिलना चाहिए जो उसके मेल को-स्टार को दिया जाता है.

दीपिका पादुकोण का वर्कफ्रंट

अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण को हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में देखा गया था, जिसमें उनके साथ अजय देवगन, रणवीर सिंह, करीना कपूर और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे भी नजर आए थे. इसके अलावा वो साउथ की बिग बजट फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में भी प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ दिखी थीं. ये फिल्म एक साइंस-फिक्शन थ्रिलर थी और इसका सीक्वल 2026 में लाने की प्लानिंग चल रही है, जिसको लेकर फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. 

Read More
{}{}