Deepika Padukone Favorite City: 19 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में 40 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें साउथ, हिंदी और हॉलीवुड फिल्में शामिल हैं. दीपिका ने पिछले साल सितंबर में अपनी बेटी दुआ को जन्म दिया था और फिलहाल वो अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं.
हाल ही में दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उस सवाल का जवाब दिया जो अक्सर उनसे पूछा जाता है. उन्हें कौन सा शहर ज्यादा पसंद है, बेंगलुरु या मुंबई? दीपिका ने दोनों शहरों से अपने खास जुड़ाव के बारे में बताया और क्यों ये दोनों ही शहर उनके दिल के बहुत करीब हैं ये भी बताया. उन्होंने बताया, 'बेंगलुरु में मैं बड़ी हुई हूं, यहीं मेरा स्कूल और कॉलेज है. इसीलिए जब भी मैं यहां आती हूं तो घर जैसा महसूस होता है'.
मुंबई में मिला अलग एक्सपीरियंस
मुंबई के बारे में दीपिका ने कहा, 'प्रोफेशनल लाइफ की शुरुआत यहीं से हुई थी और अब यहीं मेरा घर है. मुंबई में एंर्जी बहुत अलग है और यहां की खूबसूरती एक अलग ही एक्सपीरियंस देती है'. उनके मुताबिक, इन दोनों शहरों ने उनकी लाइफ के 39 साल तक अलग-अलग तरीके से प्रभावित किया है. दीपिका ने ये भी बताया कि बेंगलुरु उनके लिए बचपन और यादों का शहर है, जबकि मुंबई ने उन्हें एक एक्ट्रेस के रूप में पहचान दिलाई है.
अलीशान घर में रहते हैं दीपिका-रणवीर
उन्होंने ये भी कहा कि दोनों ही शहरों का महत्व उनके जीवन में बहुत गहरा है और इन्हें एक दूसरे से तुलना करना बहुत मुश्किल है. हाल ही में दीपिका और उनके पति रणवीर सिंह एक एयर कंडीशनर के विज्ञापन में साथ दिखाई दिए थे. दीपिका और रणवीर शादी के बाद से ही मुंबई में रह रहे हैं. उनका घर मुंबई के प्रभावदेवी इलाके में है. ये एक आलीशान 4 BHK अपार्टमेंट है, जो 33 मंजिला टॉवर की 26वीं मंजिल पर है.
दीपिका-रणवीर का वर्कफ्रंट
वहीं, अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका और रणवीर को आखिरी बार रोहित शेट्टी की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सिंघम अगेन' में साथ देखा गया था. दीपिका ने इस फिल्म में लेडी सिंघम की भूमिका निभाई थी, जबकि रणवीर ने सिम्बा के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म में अजय देवगन, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, करीना कपूर और टाइगर श्रॉफ जैसे बड़े स्टार्स भी नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.
रिपोर्ट -- आईएएनएस
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.