Dhanashree Faces Backlash Taking Alimony: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की राहें शादी के 5 साल बाद अलग हो चुकी हैं. दोनों के तलाक पर 20 मार्च को ऑफिशियल मुहर भी लग चुकी है. वहीं, तलाक के बाद पत्नी को पति से मिलने वाले पैसों के तौर पर धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी मिलेगी, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनको ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने नए म्यूजिक वीडियो की झलक शेयर की.
उनका ये गाना उसी दिन रिलीज हुआ, जिस दिन दोनों के तलाक पर मुहर लगी. इस गाने के वीडियो पर यूजर्स ने एलिमनी को लेकर ऐसे-ऐसे कमेंट्स करने शुरू कर दिया, जिनमें धनश्री को खरी-खोटी सुनाने के साथ-साथ जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, 'मैडम, 4.75 करोड़ रुपये अकाउंट में क्रेडिट हो गए?'. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'गैरों के पैसों से वीडियो शूट कराते देखा'. कई लोगों ने उन्हें ‘अवसरवादी’ तक कह दिया.
लोगों ने एलिमनी को बताया गलत
कई यूजर्स ने इसे नैतिक तौर पर गलत बताया और एलिमनी को ‘दहेज’ से तुलना कर दी. एक यूजर ने लिखा, 'अगर दहेज लेना अपराध है, तो एलिमनी लेना भी गलत है'. वहीं, एक दूसरे यूजर ने धनश्री से सवाल किया, 'अगर उन्हें धोखा मिला था, तो इतनी बड़ी रकम क्यों ली? क्या उनके पास सेल्फ रिस्पेक्ट नहीं है? वो उनके पैसे से कैसे जी सकती हैं?'. कुछ यूजर्स ने उन्हें ‘चोर’ तक बता दिया. इस तरह के ढेर सारे कमेंट्स उनके पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं.
दो किस्तों में देनी है एलिमनी
खबरों के मुताबिक, हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि चहल ने 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी देने की सहमति दी थी. कोर्ट के आदेश के मुताबिक, चहल को ये रकम दो किश्तों में देनी थी. इसमें से 2.37 करोड़ रुपये पहले ही धनश्री को दिए जा चुके हैं. बाकी रकम न देने पर इसे अदालत के आदेश का उल्लंघन बताया गया. इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर धनश्री को लगातार ट्रोल किया जा रहा है. बता दें, युजवेंद्र और धनश्री ने 2020 में शादी की थी.
18 महीनों से रह रहे थे अलग
हालांकि, पिछले 18 महीनों से दोनों अलग रह रहे थे. आखिरकार, 20 मार्च को कोर्ट ने दोनों को आधिकारिक रूप से तलाक दे दिया. इस मामले में चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने पुष्टि की कि कोर्ट ने तलाक की डिक्री जारी कर दी है और अब दोनों पति-पत्नी नहीं हैं. वहीं, धनश्री की ओर से इस पूरे मामले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार उनकी आलोचना की जा रही है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.