trendingNow12721867
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

28 साल की ये डांसर करने जा रही फिल्म डेब्यू, शूट रैप की तस्वीरें देंख चौंक गए फैंस, 29 दिन पहले ही हुआ तलाक

Dhanashree Verma Film Debut: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री अब अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. अब धनश्री बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरकर फैंस का दिल जीतने वाली हैं. फिल्म डेब्यू के लिए हसीना बिल्कुल तैयार हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म शूट रैप की तस्वीरें शेयर की हैं.     

धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा
Kajol Gupta |Updated: Apr 18, 2025, 03:55 PM IST
Share

Dhanashree Verma Film Debut: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद अब कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. म्यूजिक वीडियो के बाद अब डांसर धनश्री अपनी पहली फिल्म में डेब्यू के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इसकी जानकारी खुद धनश्री ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के शूट रैप की तस्वीरें शेयर कर फैंस को दी है.

'मेरी पहली और खास फिल्म'
बता दें कि धनश्री लंबे समय से हैदराबाद में अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. अब उन्होंने इसकी झलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की फैंस को दिखाई है. उन्होंने अपनी टीम के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'और रैप अप था, मेरी पहली फिल्म. मेरी खास फिल्म और ये आपके लिए, मैं हैदराबाद हूं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

धनश्री की पहली डेब्यू फिल्म
कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री ने कैप्शन में आगे लिखा कि अपनी पहली डेब्यू फिल्म पूरी करने का अहसास ही अलग होता है. बहुत पंप्ड, एक्साइटेड और नर्वस हूं. अपनी सुपर टीम और दिल राजू प्रोडक्शन के साथ बेहतरीन समय बिताया. सिनेमाघरों में मिलते हैं. भगवान का प्लान.' पोस्ट में धनश्री ने बताया कि वे फिल्म मेकर दिल राजू के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म से बड़े पर्दे पर एंट्री करेंगी. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं धनश्री 
हालांकि धनश्री ने अपनी इस पोस्ट में फिल्म का नाम और अपने रोल को लेकर कोई जिक्र नहीं किया है. लेकिन उनका ये पोस्ट देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं और उन्हें विश कर रहे हैं. गौरतलब हो कि कुछ वक्त पहले धनश्री और युजवेंद्र चहल का तलाक हुआ है. तलाक के बाद से धनश्री सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. 

Read More
{}{}