trendingNow12801167
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

मां ने की बेटी धनश्री की ऐसी तारीफ, आग बबूला हो उठे लोग, ट्रोलिंग से तंग आकर बोलीं- ‘इसलिए लाइमलाइट से दूर...’

Dhanashree Verma: धनाश्री वर्मा, भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद सिंपल लाइफ काफी एंजॉय कर रही हैं और अपने काम पर फोकस कर रही हैं. इसी बीच उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की और कई बातों का खुलासा किया. 

मां ने की बेटी धनश्री की ऐसी तारीफ, आग बबूला हो उठे लोग
मां ने की बेटी धनश्री की ऐसी तारीफ, आग बबूला हो उठे लोग
Vandana Saini|Updated: Jun 15, 2025, 06:39 AM IST
Share

Dhanashree Verma Viral Paparazzi Moment: हाल ही में धनश्री वर्मा ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने उस समय को याद किया जब वो तलाक से बुरे समय से गुजर रही थीं. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने खुद को संभाला, परिवार का सहारा लिया और सोशल मीडिया की दुनिया में ट्रोलिंग का सामना किया. धनश्री ने कहा कि जब भी मुश्किल वक्त आता है, उनका कॉन्फिडेंस और आध्यात्मिक सोच उन्हें रास्ता दिखाती है. 

वे चाहती हैं कि लोग उन्हें उनके काम से पहचानें न की किसी के साथ उनके रिश्तों से. धनश्री ने बताया कि हाल ही में उनकी मां का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो अपनी बेटी की तारीफ करती नजर आई थीं. वो पल उनके लिए बहुत इमोशनल था. धनश्री ने कहा, 'हम एक दुकान से बाहर आ रहे थे और मेरी मां ने दिल से मेरी मेहनत की तारीफ कर दी. ये कोई स्क्रिप्टेड या प्रमोशनल चीज नहीं थी. मैं अपने परिवार को लाइमलाइट से दूर ही रखती हूं'. 

परिवार को रखती हैं लाइमलाइट से दूर

उन्होंने बताया, 'ताकि उन्हें किसी नेगेटिवीटी का सामना न करना पड़े'. वे कहती हैं कि कुछ लोग उस पल को भी तोड़-मरोड़कर पेश करने लगे, लेकिन उन्होंने इस बात को अपने काम या परिवार पर हावी नहीं होने दिया. धनश्री ने कहा, 'शुरुआत से ही जब मैं इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर डांस वीडियो बनाती थी, तब से ही ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना कर रही हूं. कुछ लोग कहते हैं कि मेरी पहचान एक रिश्ते की वजह से बनी है, लेकिन ऐसा नहीं है. मैं पहले ही इंडस्ट्री में नाम कमा चुकी थी'.

क्या थे संजय कपूर के वो आखिरी शब्द? जिसके बाद उन्होंने दुनिया को कह दिया अलविदा, जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

सक्सेस के साथ-साथ आती है निगेटिविटी 

धनश्री का मानना है कि सक्सेस के साथ-साथ निगेटिविटी भी आती है, लेकिन वो हमेशा अपने काम और पॉजिटिव सोच पर ध्यान देती हैं. वे कहती हैं, 'मैं हर दिन खुद को बेहतर बनाने में लगी रहती हूं. जो लोग सिर्फ नेगेटिव बातें करते हैं, उन्हें जवाब देने का कोई मतलब नहीं. अगर आप पॉजिटिव चीजों पर ध्यान देंगे, तो वही आपकी जिंदगी में आएंगी. तलाक से पहले और बाद में भी मेरा फोकस बस अपने काम पर रहा है'. उन्होंने ये भी कहा कि उनके बारे में जो भी कहानियां बनाई जाती हैं. 

बिना सच्चाई जाने ट्रोल करते हैं लोग

उन्होंने बताया, 'जो भी कहानियां बनती हैं उनका असलियत से कोई लेना-देना नहीं होता. मैं जानती हूं कि मेरी परवरिश कैसी रही है, मेरे वैल्यूज क्या हैं और मैं कैसी इंसान हूं. मैं कभी दूसरों को नीचा दिखाने में यकीन नहीं रखती, क्योंकि उससे किसी को कोई फायदा नहीं होता. मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि मैं अपनी गरिमा बनाए रखूं और आगे बढ़ती रहूं'. आखिर में धनश्री ने बताया कि उनका स्पिरिचुअल साइड ही उन्हें जीवन में बैलेंस बनाए रखने में मदद करता है. 

इसी साल हुआ था तलाक 

उन्होंने कहा, 'मैं भगवान और यूनिवर्स की पावर में गहरा विश्वास रखती हूं. जब आप सच्चे इरादों से मेहनत करते हैं, तो आपकी सच्चाई और सफलता खुद बोलती है. मेरे लिए सबसे जरूरी है सेल्फ डेवलपमेंट, डिसिप्लिन और उन लोगों का साथ, जो दिल से मेरा साथ देते हैं. यही सोच मुझे हर दिन आगे बढ़ने की ताकत देती है'. बता दें, धनाश्री और युजवेंद्र चहल का तलाक 20 मार्च, 2025 को मुंबई की फैमिली कोर्ट में आधिकारिक तौर पर हुआ. जिसके बाद से चहल का नाम आरजे महवाश के साथ जुड़ रहा है. 

Read More
{}{}