Dhanashree Verma Emotional Post: कोरियोग्राफर, डांसर, यूट्यूबर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल काफी समय से अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. खबरों के मुताबिक, वे पिछले काफी समय से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं. अब दोनों ने आधिकारिक तौर पर तलाक लेने का फैसला कर लिया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान उन्होंने बताया कि वे एक-दूसरे के साथ कंपैटिबल नहीं हैं, जिस वजह से अलग होने का फैसला लिया गया.
इस फैसले तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन अब वे अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीना चाहते हैं. इसी बीच धनश्री का एक बेहद इमोशनल पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने ये पोस्ट अपनी नानी के लिए लिखा है, जिसमें वो उनको याद करती नजर आ रही हैं. पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'साल भर हो गया है. मैं आपको बहुत मिस करती हूं, नानी. मेरी रक्षा करने और मुझे हिम्मत देने के लिए शुक्रिया, जिससे मैं तमाम चुनौतियों के बीच अपनी जिंदगी गरिमा के साथ जी पा रही हूं'.
वायरल हुआ धनश्री का इमोशनल पोस्ट
इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस भी उन्हें हिम्मत बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं. बीते कुछ महीनों से दोनों के तलाक की खबरें को लकेर सोशल मीडिया पर छाए हुए थे. हालांकि, जब भी इस बारे में उनसे सवाल पूछा गया, तो दोनों ही सीधा जवाब देने से बचते नजर आए. कुछ समय पहले ऐसी अफवाहें भी आईं कि धनश्री ने युजवेंद्र से एलिमनी के तौर पर 60 करोड़ रुपये की मांग की है. इस वजह से लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे और ‘गोल्ड डिगर’ तक कह दिया.
अभी फाइनल नहीं हुआ तलाक
हालांकि, बाद में ये खबर पूरी तरह से गलत साबित हुई. धनश्री के परिवारवालों ने इस तरह की झूठी अफवाहों पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि धनश्री ने युजवेंद्र से किसी भी तरह की एलिमनी मांग नहीं की है. उनकी वकील ने भी अपने बयान में कहा कि उनका तलाक अभी फाइनल नहीं हुआ है और मामला कोर्ट में चल रहा है. युजवेंद्र और धनश्री ने अपने रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आखिरकार उन्हें अलग होना ही सही लगा.
शादी के 5 साल बाद हो रहे अलग
दोनों पिछले डेढ़ साल से अलग रह रहे थे और अब कानूनी रूप से अलग होने की प्रक्रिया में हैं. हालांकि, उन्होंने अब तक इस मामले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है. लेकिन उनके तलाक की खबरों ने उनके फैंस को बड़ा झटका जरूर दिया है. बता दें, दोनों ने कुछ महीनों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2020 में शादी की थी. अब शादी के 5 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है. अब वे अपने करियर और पर्सनल लाइफ पर फोकस करने के लिए आगे बढ़ने को तैयार हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.