trendingNow12689346
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

धनश्री वर्मा को मिला प्यार में ‘धोखा’? चहल से तलाक के बाद शेयर किया ऐसा क्रिप्टिक पोस्ट, देखते ही उड़ गए सबके तोते

Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल शादी के 5 साल बाद अलग हो चुके हैं. दोनों के तलाक पर मुहर लग चुकी है. इसी बीच धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं, इस पोस्ट को देखने के बाद हर किसी के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि क्या धनश्री को प्यार में धोखा मिला?

Dhanashree Verma Cryptic Post
Dhanashree Verma Cryptic Post
Vandana Saini|Updated: Mar 22, 2025, 08:07 AM IST
Share

Dhanashree Verma Cryptic Post: 20 मार्च को 28 साल की डेंटिस्ट-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और उनके क्रिकेटर पति युजवेंद्र चहल का तलाक आधिकारिक तौर पर हो चुका है. दोनों ने शादी के 5 साल बाद एक दूसरे अलग होने का फैसला लिया. हालांकि, फैंस के मन ये सवाल बार-बार आ रहा है आखिर ऐसा क्यों हुआ? इसी दिन धनश्री का नया म्यूजिक वीडियो 'देखा जी देखा मैंने' रिलीज हुआ, जो धोखा और टूटे रिश्तों पर आधारित है.  

इसके अलावा तलाक के बाद धनश्री का एक पोस्ट भी तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में इस वीडियो की रिलीज टाइमिंग और धनश्री की क्रिप्टिक पोस्ट ने लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े कर दिए. उनके इस गाने को टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है और इसे लेकर फैंस अलग-अलग अटकलें लगा रहे हैं. धनश्री ने अपने नए गाने की एक रील इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिस पर एक फैन ने लिखा, 'लाइफ इमिटेटिंग आर्ट' यानी 'जीवन कला की नकल करता है'. 

धनश्री के क्रिप्टिक पोस्ट ने खड़े किए कई सवाल 

धनश्री ने इस पोस्ट को फिर से शेयर किया, जिसके बाद फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या उनका गाना उनकी असल जिंदगी से जुड़ा है. क्या सच में उन्हें प्यार में धोखा मिला है? हालांकि, इन तमाम तरह की खबरों और अटकलों को लेकर धनश्री ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. इस म्यूजिक वीडियो में 'इश्कबाज' फेम ईश्वक सिंह धनश्री के साथ नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो में प्यार, धोखा और दर्द को दिखाया गया है. 

आमिर खान की वो ब्लॉकबस्टर, जिसने 52 करोड़ के बजट में कमाए थे 189 करोड़, अब 17 साल बाद बनने जा रहा सीक्वल?

गाने में दिखा गया प्यार में धोखा 

धनश्री ने इस प्रोजेक्ट को लेकर कहा, 'ये मेरे लिए बहुत ही इमोशनल एक्सपीरियंस था. इसमें बहुत गहराई और इमोशन्स थे और मुझे उम्मीद है कि ये दर्शकों के दिलों तक पहुंचेगा'. उनकी बातों से भी लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या ये गाना उनके पर्सनल लाइफ से इंस्पायर है. इस गाने को फेमस गीतकार जानी ने लिखा और संगीत दिया है. उन्होंने बताया, 'देखा जी देखा मैंने' प्यार के खतरनाक मोड़ को दिखाता है. जब रिश्ते में तूफान आता है, तो कैसा दर्द होता है, वही इस गाने में दिखाया गया है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by T-Series (@tseries.official)

क्या असल जिंदगी पर बना है ये गाना?

इस गाने को ज्योति नूरां ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है. वीडियो को ध्रुवल पटेल और जिगर मुलानी ने डायरेक्ट किया है. गाने को खूब पसंद भी किया जा रहा है. वहीं, तलाक के दिन चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने कहा था, 'कोर्ट ने तलाक को मंजूरी दे दी है और दोनों अब पति-पत्नी नहीं हैं'. इन सबके बीच, धनश्री की गाने को लेकर क्रिप्टिक पोस्ट ने और भी सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या ये वीडियो उनके असली दर्द को बयां कर रहा है?

Read More
{}{}