trendingNow12732169
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

दिलीप कुमार ने सनी देओल को मारा था मुक्का, धर्मेंद्र ने फोटो शेयर कर सुनाया पुराना किस्सा

Dharmendra Remember Dilip Kumar: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने दिवंगत सिनेमा आइकन दिलीप कुमार के साथ अपने बड़े बेटे सनी देओल की एक तस्वीर शेयर की हैं. यह तस्वीर काफी पुरानी है. इस पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.   

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र
Kajol Gupta |Updated: Apr 26, 2025, 11:31 PM IST
Share

Dharmendra Remember Dilip Kumar: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र अकसर सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए पुरानी यादों को ताजा करते रहते हैं और कई किस्से फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक पुरानी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर की, जो काफी खास है. इस तस्वीर में धर्मेंद्र का बेटा और दिवंगत सिनेमा आइकन दिलीप कुमार नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है. 

दिल छू लेगी फोटो
तस्वीर में देखा जा सकता है कि दिलीप कुमार सनी देओल पर खूब सारा प्यार बरसा रहे हैं और प्यार से उनके गाल पर मुक्का मार रहे हैं. धर्मेंद्र ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि दिलीप साहब का प्यार भरी दुआएं देते हाथ सनी को फिल्म बेताब के मुहूर्त पर ही नसीब हो गया था. (दिल और बुरी नजर वाले इमोजी भी लगाई है) दिलीप साहब बेताब के मुहूर्त पर मेरे बेटे सनी को शुभकामनाएं दे रहे थे. वह उनसे मिलकर भाग्यशाली थे. सनी के साथ दिलीप की यह पुरानी तस्वीर फिल्म प्रेमियों के दिलों को छू गई.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

फैंस जमकर लुटा रहे प्यार
इस पोस्ट पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि दिलीप कुमार को सनी देओल के साथ जीवंत बातचीत करते हुए कैद किया गया यह अच्छा पल है. दूसरे यूजर ने लिखा कि दिलीप साहब का आर्शीर्वाद आप और आपके परिवार पर सदा रहे. लव यू पापा जी सर. 

दिलीप कुमार 
बता दें कि एक्टर दिलीप कुमार का करियर पांच दशकों तक रहा है. उन्होंने तकरीबन 60 से ज्यादा फिल्मों में लीड रोल में काम किया है. वह न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए याद किए जाएंगे, बल्कि वह शालीनता और गरिमा के लिए भी हमेशा याद किए जाएंगे. उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी के दिल में एक खास पहचान बनाई है, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता है. दिलीप कुमार ने भारतीय सिनेमा को बड़ा योगदान दिया. उन्होंने 98 साल की उम्र में 7 जुलाई 2021 को आखिरी सांस ली.

Read More
{}{}