Dharmendra Shabana Kissing Scene: 2023 में आई आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था. फिल्म की कहानी से लेकर गाने और आलिया-रणवीर की केमिस्ट्री ने हर किसी का दिल जीत लिया था, लेकिन इस फिल्म में सबसे ज्यादा ध्यान धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन ने खींचा था, जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था.
कई लोगों का ये कहना था कि इस उम्र में इस तरह के रोल करना ठीक बात नहीं है. हालांकि, इस विवादों और ट्रोलिंग धर्मेंद्र और शबाना को कुछ खास फर्क नहीं पड़ा था. न ही फिल्म की कमाई पर इसका कोई खास असर देखनेको मिला था. अब हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने एक इंटरव्यू में इस सीन को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि ये सीन बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया गया था और इसे करना उनके लिए कोई मुश्किल नहीं था. धर्मेंद्र का कहना है कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती.
शबाना संग लिपलॉक पर की बात
उन्होंने हंसते हुए बताया कि उन्होंने रणवीर सिंह से कहा, 'रॉकी और रानी में तूने तो बहुत सारी किसिंग सीन किए, लेकिन मेरी एक ही किस ने सबको हिला दिया'. धर्मेंद्र ने फिल्म में अपने किरदार को देवदास जैसा बताया, जो शराब में डूबा हुआ है और जिसे अपनी यादें भी ठीक से याद नहीं. उन्होंने कहा कि ये किरदार दुखद था, लेकिन कहानी बहुत अच्छी थी. ये सीन अचानक आता है और इसीलिए लोगों पर ज्यादा असर डालता है. धर्मेंद्र ने ये भी कहा कि रणवीर और आलिया की लव स्टोरी के बीच ये एक अलग पल था.
इस फिल्म में किया था आखिरी बार KISS
इससे पहले भी धर्मेंद्र ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए बताया था कि लोग इस सीन को देखकर हैरान हुए, लेकिन तालियां भी बजाईं. उन्होंने कहा कि ये सीन जबरदस्ती नहीं डाला गया था, बल्कि कहानी की जरूरत के मुताबिक था. इसी वजह से उन्होंने इसे करने के लिए हां कहा. धर्मेंद्र ने ये भी बताया कि आखिरी बार उन्होंने ऐसा सीन 'लाइफ इन मेट्रो' में किया था. धर्मेंद्र का मानना है कि प्यार जताने के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती. जब करण जौहर ने उन्हें ये सीन सुनाया, तो वे एक्साटेड नहीं हुए लेकिन समझ गए कि ये जरूरी है.
सीन करते वक्त नहीं हुई कोई झिझक
शबाना आजमी के साथ ये सीन शूट करते समय दोनों को कोई झिझक महसूस नहीं हुई. उन्होंने कहा कि ये एक खूबसूरत एक्सपीरियंस था और इसे बड़ी ही सादगी और कला के साथ फिल्माया गया. बता दें, फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आज़मी, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा जया बच्चन, टोटा रॉय चौधरी, चुर्णी गांगुली और अंजलि आनंद भी अहम किरदारों में थे. करण जौहर की इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया और ये एक इमोशनल फैमिली ड्रामा बनकर उभरी. फिल्म में हर पीढ़ी के किरदारों को दिखाया गया था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.