trendingNow12678153
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'पिक्चर का वादा कर करा लेते थे ये काम', छलका नोरा फतेही का दर्द

Nora Fatehi Exposed Bollywood Producers: बॉलीवुड फिल्मों में यूनीक डांस स्टाइल के लिए मशहूर नोरा फतेही ने बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स के चेहरे से नकाब उतार दिया है. एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा है कि प्रोड्यूसर्स फिल्म देने का झूठा वादा करके उनसे फ्री में गाने शूट करवा चुके हैं.

नोरा फतेही को बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स ने दिया धोखा
नोरा फतेही को बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स ने दिया धोखा
Garima Singh|Updated: Mar 12, 2025, 10:38 AM IST
Share

Nora Fatehi on Bollywood Producers: 'झूठ, फरेब और दिखावा'....अगर बॉलीवुड के साथ इन शब्दों को जोड़ा जाए तो कोई भी इससे इनकार नहीं कर पाएगा. इंडस्ट्री में मौजूद तमाम कलाकारों ने अब तक ऐसे काले-चिट्ठे खोले हैं जिस सुनकर कई बार यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है. इसी लिस्ट में अब डांसिंग क्वीन और सेंसेशन बन चुकी नोरा फतेही का नाम शामिल हो चुका है. नोरा ने अपने हालिया इंटरव्यू में कुछ ऐसा कह दिया है जिससे इंडस्ट्री का एक और काला सच सामने आ गया है. एक्ट्रेस ने इस इटरव्यू में खुलासा किया है कि बॉलीवुड के तमाम डायरेक्टर्स ने उन्हें बड़ी फिल्म का वादा देकर फ्री में गाने शूट करवा लिए और फिर झूमंतर भी हो गए.

नोरा ने बंद कर दिया सेंसेटिव होना
कमरिया, दिलबर और साकी-साकी जैसे गानों में अपने जबरदस्त डांसिंग स्टाइल से धमाल मचाने वाली नोरा का ये इंटरव्यू चौंकाने वाला है. एक्ट्रेस ने बीबीसी एशिया नेट को दिए गए इंटरव्यू में आपबीती सुनाई है. एक्ट्रेस का कहना है, 'मैंने अब सेंसिटिव होना बंद कर दिया है. पहले मैं बहुत रोती थी लेकिन अब इन चीजों के लिए रोना छोड़ दिया है. पहले मैं रिजेक्शन, गॉसिप और काम की कमी के चलते रोने लगती थी. धीरे-धीरे मुझे एहसास हुआ कि अब ये सब मेरे लिए उतना मायने नहीं रखता है. अगर आप मुझे ना कहेंगे, मुझे काम नहीं देंगे तो मैं खुद से अपने लिए काम ढूंढ लूंगी.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

एक गाने के लिए इतने करोड़ लेती हैं नोरा फतेही

इस इंटरव्यू में नोरा फतेही ने आगे कहा है, 'मैंने एजेंसियों, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के भरोसे रहना छोड़ दिया है. कुछ लोग मेरे पास आए और कहा कि अगर तुम हमारी फिल्म में फेवर की तरह एक गाना करोगी तो हम वादा करते हैं कि अपनी अगली फिल्म तुम्हें ले लेंगे. बाद में वो ऐसा नहीं करते थे. बाद में ये लोग गायब ही हो जाते थे. अब मैं ये तभी करूंगी, जब मेरा मन करेगा. मुझे इसके बदले में कुछ नहीं चाहिए. मैं इसी तरह आगे बढ़ रही हूं.' बता दें कि कनाडा में जन्मी नोरा फतेही ने मॉडलिंग से एक्टिंग का सफर तय किया है. लंबे संघर्ष के बाद नोरा को रोरः टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन में एक गाना करने को मिला. इसके बाद नोरा ने कई फिल्मों में एक्टिंग भी की. इसके बाद उन्होंने आइटम सॉन्ग करने ही शुरू कर दिए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो नोरा फतेही अब एक आइटम सॉन्ग के लिए 2 करोड़ फीस लेती हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}