trendingNow12707436
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

दिलजीत दोसांझ ने हॉलीवुड के 'हैनकॉक' संग पाया भांगड़ा, पंजाबी बीट्स पर बैठाई ऐसी ताल, बार-बार VIDEO देखने पर हो जाएंगे मजबूर

Diljit Dosanjh Will Smith: दिलजीत दोसांझ और विल स्मिथ, दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों पंजाबी बीट्स पर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. दोनों के इस मजेदार वीडियो ने इंटरनेट को हिलाकर रख दिया है. 

Diljit Dosanjh Will Smith Bhangra
Diljit Dosanjh Will Smith Bhangra
Vandana Saini|Updated: Apr 06, 2025, 10:22 AM IST
Share

Diljit Dosanjh Will Smith Bhangra: पंजाब फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाले सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ और उनकी मजेदार हरकतें कभी खत्म नहीं होतीं, जो उनके फैंस को खूब पसंद भी आती हैं. हाल ही में उन्होंने हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ के साथ एक मजेदार वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में दोनों ‘केस’ गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में विल स्मिथ अपने फोन पर दिलजीत की फोटो दिखाते हैं. 

इसके बाद दोनों मुस्कुराते हुए भांगड़ा स्टेप्स करते हैं. वीडियो का आखिर में दोनों गले मिलने और हंसी-मजाक के साथ वीडियो खत्म हो जाता है. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो दिल जीतने वाला है और फैंस बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं. वीडियो में दिलजीत सफेद कुर्ता-पायजामा और लाल पगड़ी में नजर आ रहे हैं, तो वहीं विल स्मिथ ने नीला को-ऑर्ड सेट पहन रखा है. वीडियो शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा, 'पंजाबी आ गए ओए.. वन एंड ओनली लिविंग लीजेंड @willsmith'. 

दिलजीत दोसांज और विल स्मिथ का भांगड़ा

उन्होंने ये भी कहा कि विल स्मिथ को पंजाबी ढोल और भांगड़ा का मजा लेते देखना बहुत मजेदार है. दिलजीत के फैंस इस वीडियो पर दर्जनों लाइक्स के साथ-साथ कमेंट्स की भी बाढ़ आ गई है. ये मजेदार वीडियो तब आया है जब विल स्मिथ ने दिलजीत की एक पोस्ट पर कमेंट किया था. फरवरी में दिलजीत ने अपने गाने ‘टेंशन’ का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'Taur Boley Main Na Mai Na Bolan. ADVISORY EP'. इस पर विल स्मिथ ने कमेंट में लिखा था, 'Fire!'. 

‘चुड़ैल की तरह हंसती है...’ श्रद्धा कपूर को लेकर डायरेक्टर ने बोले ऐसे बोल, तिलमिलाए फैंस ने लगा दी क्लास; बताया- ‘स्त्री विरोधी’

2024 में किया था एक दूसरे को फॉलो

इसके जवाब में दिलजीत ने लिखा, '@willsmith BIG BROTHER'. इसके बाद अगस्त 2024 में विल स्मिथ ने दिलजीत को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरू किया. दिलजीत दोसांझ का प्रोफेशनल करियर भी शानदार चल रहा है. उनके ‘Dil-Luminati Tour’ को जबरदस्त सफलता मिली. अब वे अपनी अगली फिल्म ‘पंजाब 95’ की तैयारी में जुटे हैं, जो सिख कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा की सच्ची कहानी पर आधारित है. जसवंत सिंह 1995 में रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे. 

दिलजीत दोसांझ का वर्कफ्रंट

दिलजीत इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और ये फिल्म गंभीर सामाजिक मुद्दों को दिखाती है. इसके अलावा दिलजीत की झोली में एक और बड़ी फिल्म है ‘बॉर्डर 2’, जिसमें वो अहान शेट्टी, सनी देओल और वरुण धवन के साथ नजर आएंगे. दिलजीत ने सिर्फ पंजाबी इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी अपने फैंस का दिल जीत लिया है. आज वे एक इंटरनेशनल स्टार बन चुके हैं जिनका हर अंदाज़ फैन्स को खूब पसंद आता है.

Read More
{}{}