trendingNow12537025
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

VIDEO: कोलकाता की पीली टैक्सी में घूमते दिखे दिलजीत दोसांझ, 30 नवंबर को यहीं पर है 'दिल-लुमिनाती' कॉन्सर्ट

Diljit Dosanjh के दिल- लुमिनाती टूर के टिकट फैंस को बड़ी मुश्किलों से मिल रहे हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस टूर को लेकर फैंस कितने दीवाने है. 30 नवंबर को कोलकाता में होने वाले इस कॉन्सर्ट के लिए दिलजीत वहां पहुंच गए हैं. जहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जो मिनटों में छा गया.  

दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ
Shipra Saxena|Updated: Nov 29, 2024, 09:41 PM IST
Share

Diljit Dosanjh Dil Luminati Tour Kolkata: दिलजीत दोसांझ का 'दिल-लुमिनाती' टूर का क्रेज फैंस की बीच काफी ज्यादा है. कई शहरों के बाद अब ये टूर कोलकाता में 30 नवंबर को होने वाला है. जिसे लेकर ना केवल फैंस बल्कि दिलजीत भी काफी एक्साइटेड हैं. इस टूर से पहले सिंगर कोलकाता की पीली टैक्सी की राइड करते दिखे. साथ ही कोलकाता के कोने-कोने में गए और वहां की एक रील सोशल मीडिया पर शेयर की. जो लोगों को खूब पसंद आ रही है. 

दिखाया कोलकाता का नजारा
दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील शेयर की है.  जिसमें उन्होंने कोलकाता की अपने सफर की झलक दिखाई. शहर की खास पीली टैक्सी में घूमने से लेकर उन्‍होंने फूलों के बाजार में घूमने तक का आनंद लिया. सिटी ऑफ जॉय में अपना बेहतरीन समय की एक्टर ने ऐसी झलक दिखाई है जो फैंस का दिल लुभा रही है. दिलजीत ने कोलकाता टूर के दौरान कोलकाता की विरासत का प्रतीक हावड़ा ब्रिज देखा. इसके साथ ही वीडियो में कोलकाता के रोजमर्रा के जीवन की झलक भी देखने को मिल रही है.

 

'प्लीज दो टिकट दिलाएंगे क्या...' कोलकाता कॉन्सर्ट से पहले फैन ने दिलजीत दोसांझ से की डिमांड; तो मिला ये जवाब

फैंस कर रहे कमेंट
दिलजीत के इस वीडियो पर उनके फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. पोस्‍ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'कोलकाता में आपका स्वागत है पाजी.' दूसरे ने कहा, 'पंजाबी बंगाल आ गए.' तीसरे ने कहा- 'मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि वह स्थानीय लोगों से कैसे जुड़ते हैं, वह हमें दिखाते हैं कि विनम्रता कैसी होती है. अपनी जड़ों से जुड़े रहने के लिए दिलजीत को बधाई.'

 

26 अक्टूबर को की थी टूर की शुरुआत

दिलजीत ने 'दिल-लुमिनाती टूर' की शुरुआत 26 अक्टूबर को दिल्‍ली से की थी. उनके इस टूर में हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे और कोलकाता जैसे कई शहर शामिल हैं. उनकी यह यात्रा 29 दिसंबर को गुवाहाटी में समाप्त होगी.

 

 

इनपुट- एजेंसी

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

 

Read More
{}{}