trendingNow12551293
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'किसी के बाप का...' बजरंग दल प्रोटेस्ट के बीच ये क्या कह गए दिलजीत दोसांझ? राहत इंदौरी की शायरी से इशारों में दिया करारा जवाब

Diljit Dosanjh ने बजरंग दल के विरोध को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है. सिंगर ने ये बातें अपने कॉन्सर्ट के दौरान राहत इंदौर का शेयर पढ़कर कहीं. जिसे जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.

दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ
Shipra Saxena|Updated: Dec 09, 2024, 11:29 PM IST
Share

Diljit Dosanjh Responds To Bajrang Dal: दिलजीत दोसांझ ने दिल-लुमिनाती टूर के दौरान 8 दिसंबर को इंदौर में कॉन्सर्ट किया. इस दौरान दिलजीत का कॉन्सर्ट कई विवादों में भी घिरा. एक विवाद दिलजीत के शोज में शराब और नॉनवेज परोसने का भी है. जिसे लेकर बजरंग दिल सड़कों पर उतर आया और इसका खुलकर विरोध किया. उनका कहना था कि कॉन्सर्ट में इस तरह से एल्कोहल और नॉनवेज ना सर्व किया जाए. इसके बाद दिलतीज ने इंदौर में कॉन्सर्ट किया और बजरंग दल को इशारों-इशारों में शायरी में जवाब दिया. सिंगर का ये अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. 

किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है

इस दौरान पंजाबी सिंगर ने राहत इंदौरी की जैसी ही शायरी पढ़ी तो अपने विरोधियों को भी जवाब दे दिया. सिंगर ने कहा- 'सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है.' दिलजीत के इस अंदाज को बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉन्सर्ट में शराब और नॉनवेज नहीं सर्व किया गया है. कलेक्टर के आदेश के बाद वहां से सारे स्टॉल हटा दिए गए थे. 

 

टिकटों की कालाबाजारी पर बोले दिलजीत

इस शो में दिलजीत दोसांझ ने 'जय श्री महाकाल' के नारे भी लगवाए. साथ ही उनके शो की ब्लैक हो रही टिकटों पर कहा कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है. भारत में जबसे सिनेमा आया है, तब से टिकट ब्लैक हो रहे हैं. सिंगर ने कहा- 'काफी वक्त से हमारे देश में मेरे खिलाफ एक चर्चा चल रही है कि टिकटें ब्लैक हो रही हैं, दिलजीत के शो की टिकट ब्लैक हो रहे हैं. तो भाई, इसमें मेरी क्या गलती है? अगर आप 10 रुपये की टिकट लेकर उसमें सौ रुपये डालते हो तो कलाकार का क्या दोष? जितने इल्जाम मुझ पर लगाने हैं लगा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. न मुझे बदनामी का डर है, न कोई टेंशन है.'

एक्शन, क्राइम और सस्पेंस से चूर ये 10 फिल्में, सीट से चिपकने को कर देंगी मजबूर, एक तो थिएटर में फ्लॉप होते ही ओटीटी पर बनीं फेवरेट

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@diljitdosanjh)

 'दिल तू जान तू...' शादी की तीसरी एनिवर्सरी पर कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, सीक्रेट प्लेस पर चल रहा है सेलिब्रेशन

 

यह सब तब से शुरू हुआ है जब से भारत में सिनेमा आया है. दस का बीस, बीस का दस बीच में चल रहा है, समय बदल चुका है. पहले जो अभिनेता होते थे, उनकी फिल्मों में कलाकार और सिंगर पीछे गेट पर होते थे. उस समय से देश में टिकट ब्लैक हो रहे हैं.'

 

 

इनपुट- एजेंसी

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​ 

 

Read More
{}{}