trendingNow12816335
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'दिलजीत दोसांझ को ‘माफी’ मांगनी चाहिए', मीका सिंह ने एक्टर पर कसा तंज, बोले- फिल्म से हटाने होंगे पाकिस्तानी कलाकारों के सीन

Mika Singh Diljit Dosanjh: फेमस सिंगर मीका सिंह ने हाल ही में कहा कि दिलजीत दोसांझ ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने की गलती की है. ऐसे में उन्हें अपनी गलतियों के लिए माफी मांगनी चाहिए.  

'दिलजीत दोसांझ को ‘माफी’ मांगनी चाहिए', मीका सिंह ने एक्टर पर कसा तंज, बोले- फिल्म से हटाने होंगे पाकिस्तानी कलाकारों के सीन
Kajol Gupta |Updated: Jun 25, 2025, 11:04 PM IST
Share

Mika Singh Diljit Dosanjh: एक्टर-गायक दिलजीत दोसांझ अपनी अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' की आने से पहले ही कुछ दिनों से विवादों में फंसे हुए हैं. फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी अदाकारा हनिया आमिर हैं. हाल ही में मीका सिंह ने दिलजीत पर निशाना साधते हुए उन्हें 'नकली गायक' कहा था. अब उन्होंने कहा है कि 'गलतियां' कोई भी कर सकता है और दिलजीत को तभी माफ किया जाएगा, जब वह अपनी गलतियों के लिए माफी मांगेंगे.  

मीका ने दिलजीत पर कसा तंज  
दिलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि 'दोस्तों, मैं समझता हूं कि हम सभी जीवन में गलतियां करते हैं, लेकिन जब हम करते हैं, तो हम 'सॉरी' बोलकर माफी मांग लेते हैं. अगर दिलजीत ने कोई गलती की है, तो हम सभी माफ करने को तैयार हैं. लेकिन उन्हें माफी मांगनी चाहिए और फिल्म से पाकिस्तानी कलाकारों के सभी सीन हटाने होंगे. बस इतना ही, कोई नफरत नहीं, बस सम्मान, देश पहले.'  

'उन्हें दो बार सोचना चाहिए'  
इससे पहले मीका ने कहा था कि दोस्तों देश पहले, जैसा कि हम सभी जानते हैं, भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध अभी ठीक नहीं चल रहे हैं. फिर भी कुछ लोग गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार करना जारी रखते हैं. सीमा पार के कलाकारों से जुड़ी कोई भी सामग्री जारी करने से पहले उन्हें दो बार सोचना चाहिए. खासकर जब हमारे देश की गरिमा शामिल हो.  

27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म  
बता दें कि फिल्म सरदार जी 3 भारत के बाहर के सिनेमाघरों में 27 जून को दस्तक देगी. इस फिल्म को अमर हुंदल ने निर्देशित किया है. इस फिल्म का निर्माण व्हाइट हिल स्टूडियो के गुणबीर सिंह सिद्धू और मनमोर्ड सिद्धू ने स्टोरी टाइम प्रोडक्शन के साथ मिलकर किया है.  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

इस बीच ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने भी फिल्म में हानिया आमिर को कास्ट करने के लिए दोसांझ और फिल्म की टीम की आलोचना की. यह विवाद 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद सामने आया है, जिसके बाद 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए गए. हानिया आमिर सहित कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट को भारत में भयानक पहलगाम हमले के बाद बंद कर दिया गया था.

Read More
{}{}