trendingNow12732632
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'कुछ लोग मुस्लिमों पर...', पहलगाम आतंकी हमले पर Divya Dutta और Anu Agarwal ने तोड़ी चुप्पी, लोगों को दी ये सलाह

Divya Dutta and Anu Agarwal On Pahalgam Terror Attack: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता और अनु अग्रवाल ने आखिरकार पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी बात सामने रखी है. दोनों एक्ट्रेस ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.

पहलगाम हमले पर बोलीं दिव्या दत्ता और अनु अग्रवाल?
पहलगाम हमले पर बोलीं दिव्या दत्ता और अनु अग्रवाल?
Garima Singh|Updated: Apr 27, 2025, 01:51 PM IST
Share

Divya Dutta and Anu Agarwal Latest News: अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर दिव्या दत्ता ने अब तक पहलगाम आतंकी हमले पर कुछ भी नहीं कहा था. ऐसे में फैंस को इंतजार था कि वह इस मुद्दे पर क्या कहेंगी? पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हर किसी में खूब गुस्सा देखा जा रहा है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स आतंकियों की कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते नजर आ रहे हैं।.अब दिव्या दत्ता ने भी इस पर अपनी राय सामने रखी है. एक्ट्रेस ने ना सिर्फ इस घटना को जघन्य बताया है बल्कि लोगों को इस मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे के प्रति नफरत ना फैलाने की भी बात कही है. 

दिव्या दत्ता ने कही ये बात 
एक कार्यक्रम में शामिल हुईं दिव्या दत्ता ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है, 'पहलगाम में जो हुआ वह बहुत दुखद है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. इस मुश्किल समय में हम अपने देश के साथ खड़े हैं.' 

पाकिस्तान में बाइक क्यों पार्क कर रहे 'सलमान खान'? होश उड़ा देगी वीडियो की सच्चाई

अनु अग्रवाल ने भी तोड़ी चुप्पी 
'आशिकी' फेम अनु अग्रवाल ने पहलगाम हमले पर दुख जताया. अनु ने कहा, 'मुझे बहुत दुख हो रहा है और मैं उन लोगों के प्रति अपना पूरा समर्थन व्यक्त करती हूं, जिन्होंने इस आतंकवादी हमले में अपनों को खोया.' पीएम मोदी के उठाए कदम को सही बताते हुए उन्होंने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बढ़कर सजा दी जाएगी. जाहिर है, ऐसी घटना के बाद कोई भी चुप नहीं रहेगा.'

'मुसलमान का सिर झुकता है...', पहलगाम अटैक पर Shoaib Ibrahim ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स पर भी निकाली भड़ास

आपस में ना करें नफरत
एक्ट्रेस ने आगे ये भी कहा कि जब भी ऐसी कोई घटना होती है तो हर कोई जानना चाहता है कि ऐसा क्यों और कैसे हुआ, लेकिन जो भी होता है उसके पीछे कई कारण होते हैं. जहां कुछ लोग इसके लिए सुरक्षा चूक को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, वहीं कुछ लोग मुस्लिम समुदाय पर आरोप लगा रहे हैं, जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए, मैं कहूंगी कि लोगों को पहले खुद का आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और खुद को सही करना चाहिए.'

इनपुट: एजेंसी 

Read More
{}{}