trendingNow12151056
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Divya Dutta: वजन घटा, तो फिल्म सेट से दिया गया लौटा...दिव्या दत्ता को याद आए रिजेक्शन के दिन!

Divya Dutta Movies: एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां एक्ट्रेस ने बताया कि ज्यादा वजन कम करने की वजह से उन्हें एक फिल्म के सेट से लौटा दिया गया था. जिसकी वजह से उन्हें 'ऑब्जेक्टिफाइड' महसूस हुआ था.

दिव्या दत्ता
दिव्या दत्ता
Prachi Tandon|Updated: Mar 11, 2024, 12:56 PM IST
Share

Divya Dutta in News: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने अपने फिल्मी  करियर में खूब स्ट्रगल किया है. दिव्या ने कई रिजेक्शन झेले हैं, जिनका जिक्र एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू में किया है. दिव्या दत्ता का कहना है कि उन्हें कई फिल्मों से बिना वजह के बाहर कर दिया गया था, तब उन्हें लगता था कि शोबीज में कोई मानवता नाम की चीज नहीं हैं. दिव्या ने एक किस्सा भी शेयर किया, जहां उन्होंने कहा कि ज्यादा वजन कम हो जाने की वजह से उन्हें फिल्म सेट से लौटा दिया गया था. 

फिल्म सेट से दिया गया था लौटा!

दिव्या दत्ता ने हाल ही में लल्लनटॉप को एक इंटरव्यू दिया है, जहां एक्ट्रेस ने रिजेक्शन्स पर खुलकर बात की है. दिव्या ने कहा-  'उन्हें कई फिल्मों से बाहर कर दिया गया था, और एक बार तो वह एक सेट पर पहुंची तो उन्हें वापस जाने के लिए कह दिया गया. क्योंकि उन्होंने काफी वजन कम कर लिया था. वह इसे लेकर बहुत परेशान हुईं और ऑब्जेक्टिफाइड महसूस किया. फिर अहसास हुआ कि इस बिजनेस में मानवता नहीं होती है. दिव्या ने बताया कि उन्हें याद है कि उन्होंने अपनी मां से कहा था कि अगर शाहरुख खान के साथ वो फिल्म की होती तो वह सुपरस्टार होती. और यह सुनकर मां ने कह कि लोग खुद तुम्हारे साथ काम करने के लिए जीवन में आएंगे और वैसा ही हुआ.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Divya Dutta (@divyadutta25)

​दिव्या दत्ता ने लगभग ठुकरा दी थी 'भाग मिल्खा भाग', वजह थे फरहान अख्तर

'22 फिल्में की साइन लेकिन 2 ही फ्लोर पर आईं'- दिव्या दत्ता

दिव्या दत्ता ने इंटरव्यू में बताया- 'लाइफ आपको रिजेक्शन से निपटना सिखाती है. जब उन्होंने कोई फिल्म नहीं की थी, तो वह हर प्रोड्यूसर के ऑफिस काम मांगने के लिए जाती थीं. वह ऐसा समय था, जब मल्टी स्टारर बनती थीं इसलिए मौका तो मिलता ही था. लेकिन वह यह बात जानती थीं कि वह ग्लैमरस हीरोइन के फ्रेम में फिट नहीं हो पाएंगी. वह एक प्यारी लड़की और अच्छी एक्ट्रेस थीं, लेकिन यह केवल वह ही जानती थीं. एक दिन उन्हें लगा 22 फिल्में साइन कर ली हैं...कुछ ने टोकन भी दिया. लेकिन बाद में पता लगा कि जिन 22 फिल्मों के बारे में मां को बताया था, उनमें से सिर्फ 2 ही फ्लोर पर आईं.' 

थम नहीं रही 'शैतान' की कमाई, तीसरे दिन भी कायम रहा अजय-माधवन की फिल्म का जादू
 

Read More
{}{}