DNA Film: आप भी फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो आज हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म लेकर आए हैं, जो आपको काफी पसंद आने वाली है. दरअसल ये फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म को आप ओटीटी पर देख सकते हैं. इस फिल्म को IMDb ने तगड़ी रेटिंग भी दी है. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो एक तमिल फिल्म ‘DNA 2025’ है. इतना ही नहीं इसी फिल्म को तेलुगु में My Baby के नाम से रिलीज किया गया था. दरअसल ये फिल्म हॉरर के साथ-साथ साइकोलॉजिकल थ्रिलर भी देखने को मिलता है. आप इस फिल्म को Digital Platform ‘जियोहॉटस्टार’ पर देख सकते हैं.
कैसी है फिल्म की कहानी?
इस फिल्म Atharvaa Murali और Nimisha Sajayan ने शानदार एक्टिंग की है, जो लोगों को खूब पसंद आई है. दरअसल इस फिल्म की कहानी Atharvaa (आनंद) और उसकी पत्नी Nimisha Sajayan (दिव्या) के आस-पास ही घूमती है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि आनंद एक रिकवरिंग एल्कोहॉलिक है, जबकि उसकी पत्नी दिव्या एक बॉर्डरलाइन पर्सनालिटी डिसऑर्डर से ग्रसित है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि इनका बच्चा अस्पताल में बदल गया है, जिसके बाद आनंद इसकी सच्चाई जानने निकल जाता है तो पता चलता है कि गहरी साजिश की तहत अस्पताल से बच्चों की अदला बदली की गई थी.
आपको बता दें कि ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. हालांकि अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जियोहॉटस्टार’ पर रिलीज कर दिया गया है. दरअसल इस फिल्म को IMDb ने 10 में से 7.4 रेटिंग दिया गया. आप इस फिल्म को हिंदी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और तमिल में देख सकते है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.